Top News

पीपीई किट पहनकर हुए थे फिल्म शेरनी के ऑडिशन, मप्र के छोटे छोटे गांवों से जुड़े हैं कई कलाकार 

मप्र में शूट हुई विद्या बालन अभिनीत फिल्म शेरनी जून में अमेजन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि फिल्म की कास्टिंग भोपाल, जबलपुर और बालाघाट में हुई है। जिसमें भोपाल के एक प्रमुख कलाकार बालेंद्र सिंह भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग एसोसिएट कास्टिंग डायरेक्टर राम रावत ने की है।

वहीं भोपाल के थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेता अपूर्व शुक्ला ने कास्टिंग के दौरान राम रावत का विशेष सहयोग किया है। सोमवार को StackUmbrella ने फिल्म को लेकर राम रावत से विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने काम के दौरान हुए अपने अनुभवों को हमारे साथ साझा किया।  

ट्रैवलिंग मेरी हॉबी, जल्दी ही बंध जाऊंगा शादी के बंधन में : 
राम रावत बताते हैं कि मुझे ट्रैवलिंग करना अच्छा लगता है। ट्रैवलिंग करते करते देश के कई राज्याें में जाकर कास्टिंग की है। एमपी, यूपी, नाॅर्थ ईस्ट, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में ऑडिशन कर चुका हूं। कई बार भारत से बाहर जाने का भी मौका मिला है।

(कास्टिंग डायरेक्टर राम रावत शेरनी की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ )

वहीं फिलहाल राम रावत 24 जून को होने वाली अपनी शादी को लेकर व्यस्त हैं। 22 अप्रैल को उनकी मंगनी हुई थी। जिसके बाद से ही वे अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। 

कास्टिंग मेंं अपूर्व शुक्ला ने की मदद : 
राम रावत बताते हैं कि शेरनी के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऑडिशन लेना बहुत बड़ी चुनौती था, क्योंकि इस दौरान कोविड संक्रमण अपने चरम पर था। फिल्म की शूटिंग मप्र में होनी थी। इसलिए यहां के कलाकारों को लेना उनकी प्राथमिकता थी। मप्र के छोटे-छोटे गांवों में कोरोना के समय पीपीई किट पहनकर ऑडिशन लिए गए।

(अपूर्व शुक्ला, रंगकर्मी भोपाल)

राम रावत बताते हैं कि लोकल कास्टिंग करने के लिए उनके करीबी मित्र अपूर्व शुक्ला ने बहुत मदद की है। इसके पहले  भी लोकल कास्टिंग में अपूर्व शुक्ला मदद करते आए हैं। राम रावत कहते हैं कि मप्र में कोई भी काम हो अपूर्व उनकी हमेशा ही मदद करते हैं।  

मध्य प्रदेश में हैं अच्छे कलाकार जिन्हें मौके की जरूरत : 
राम रावत बताते हैं कि हाल ही में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत मूवी रूही आई थी। उसमें भी मध्य प्रदेश के विनोद रघुवंशी और आदेश भारद्वाज ने अच्छा काम किया है। मप्र में बहुत से अच्छे कलाकार हैं, जिन्हें अच्छे काम और मौके की जरूरत है। राम रावत की मानें तो उनकी फिल्म की जब भी मध्य प्रदेश में शूटिंग होती है, तो वो यहां के कलाकारों को मौका जरूर देते हैं।

वहीं वर्तमान में वे खुदा हाफिज चैप्टर 2 के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस मूवी की शूटिंग लखनऊ में होना है। इसलिए वहां के लोकल कलाकारों के ऑनलाइन ऑडिशन चल रहे हैं।  

यह भी पढ़ें : पर्दे पर दमदार किरदार निभा कर मां का सपना पूरा कर रहे भोपाल के अपूर्व शुक्ला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp