Top News

पर्दे पर दमदार किरदार निभा कर मां का सपना पूरा कर रहे भोपाल के अपूर्व शुक्ला 

भोपाल के अपूर्व शुक्ला अपने अभिनय कौशल और टैलेंट के दम पर लगातार कई सुपरहिट फिल्मों में अच्छे किरदार निभाते चले आ रहे हैं। वे अब तक करीब 12 से ज्यादा फिल्मों, कई क्राइम सीरीज और सीरियल्स में तो नजर ही आए हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से बड़े बजट की वेब सीरीज में दमदार रोल निभा कर उन्होंने अपना लोहा मनवा दिया है। 

कुछ माह पूर्व भोपाल में शूट हुई वेब सीरीज हनक में उन्होंने गैंगस्टर मायाशंकर का दमदार किरदार निभाया था। यह वेब सीरिज गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर आधारित थी, जिसमें अपूर्व ने विकास के गैंग के मायाशंकर नामक गैंगस्टर का रोल किया था। इसके अलावा वे एक बड़ी वेब सीरीज में भी लीड रोल कर रहे हैं।

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक : 
अपूर्व बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही रंगकर्म का शौक था। जिसके कारण वे धीरे धीरे बड़े पर्दे और छोटे पर्दे पर भी अभिनय करने लगे। अपने सफर के दौरान अपूर्व ने चक्रव्यूह, सत्याग्रह, गंगाजल और तबादला जैसी कई फिल्मों में काम किया। इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका मिला।


साथ ही अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर और सिद्धार्थ राय जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया। असके अलावा जी टीवी और सोनी के कई डेली एपिसोड्स में भी लगातार अभिनय करते रहे हैं।

मां की वजह से बने अभिनेता : 
अपूर्व बताते हैं कि अभिनय की दुनिया में कदम रखना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन अपनी मां इंदिरा शुक्ला का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। हालांकि बीमारी के कारण सितंबर 2018 में मां का निधन हो गया। लेकिन मां का सपना आज भी उनके लिए सबसे पहले है। 


अपूर्व बताते हैं मां ने ही उनकी मुलाकात सुप्रसिद्ध रंगकर्मी आलोक चटर्जी से करवाई थी। चटर्जी के नेतृत्व में ही उन्होंने अभिनय की कई बारीकियां सीखी हैं। वर्तमान में भी अपूर्व एक वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।

मां के कारण ही सलमान से हुई थी बेहतरीन मुलाकात : 
अपने एक पुराने किस्से को याद करते हुए अपूर्व बताते हैं कि पिता पंकज शुक्ला कला और फिल्म समीक्षा के बहुत बड़े पत्रकार थे। एक बार माता-पिता के साथ बचपन में मुंबई गया था। पिता जी प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक केतन मेहता का इंटरव्यू ले रहे थे। इसी दौरान मैं टॉयलेट जा रहा था। उस वक्त मेरी उम्र करीब 8 साल होगी। तभी मैं अचानक किसी से जोर से टकरा गया और नीचे गिर गया।


देखा तो मैं सलमान खान से टकराया था, तब सलमान ने मुझे उठाकर सॉरी बोला और मम्मी दौड़कर मुझे संभालने आईं। तब सलमान ने मम्मी से भी सॉरी बोला और हम सबके साथ कुछ देर रुके और फोटो भी खिंचवाएं। हालांकि एक घटना में वे सब फोटो खराब हो गए, लेकिन वो बातें आज भी दिल में ताजा हैं। 

यह भी पढ़ें : भोपाल की फातिमा बानो जिसके अखाड़े में तैयार होते हैं दंगल के सुल्तान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp