Top News

राजस्थान: Congress MLA Madan Prajapat को समर्थकों ने पहनाई चांदी की जूतियां, जानिए क्यों थे एक साल से नंगे पांव

Congress MLA Madan Prajapat

बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन प्रजापत (Congress MLA Madan Prajapat) को चांदी की जूतियां पहनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार Congress MLA Madan Prajapat ने एक साल पहले बालोतरा को जिला बनवाने का प्रण लिया था। इसके लिए बकायदा उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बना दिया जाता तब तक वे नंगे पांव रहेंगे।

Congress MLA Madan Prajapat

credit: google

Congress MLA Madan Prajapat की प्रतिज्ञा

गौरतलब है कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के Congress MLA Madan Prajapat अपने प्रतिज्ञा के कारण जूते त्याग कर नंगे पांव ही चलना शुरू कर दिया था। वहीं अब इसी क्रम में बालोतरा को जिला बनने की घोषणा होने के बाद प्रजापत के समर्थकों ने उनको सोमवार यानि 20-03-23 को चांदी की जूतियां पहनाई है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Insults Nehru Family During His Parliament Speech!! Rivalry Intensified During the Session…

  • राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 संभागों की घोषणा से कहीं जश्न का माहौल है तो कहीं जनाक्रोश फूटा हुआ है। इन सबके बीच अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के कांग्रेस MLA Madan Prajapat को चांदी की जूतियां पहनाई गई है।

मुख्यमंत्री के सामने पहनाई जूतियां

जानकारी के मुताबिक विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला घोषित करने पर अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों के साथ राजधानी जयपुर में सीएमआर में सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदन प्रजापत को साफा पहनाकर उनको बधाई दी। इसी क्रम में मदन प्रजापत के समर्थकों ने उनको सीएम अशोक गहलोत के सामने चांदी की जूतियां पहनाई। वहीं, मौके पर बालोतरा क्षेत्र के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद थे।

बजट सत्र में त्यागी थी जूतियां

गौरतलब है कि बालोतरा बाड़मेर जिले का सबसे बड़ा कस्बा है। बालोतरा के पास ही पचपदरा में रिफाइनरी लगी है। बालोतरा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर पहले कई बार धरने प्रदर्शन हो चुके हैं।
पिछले बजट में MLA Madan Prajapat को उम्मीद थी बालोतरा को जिला बना दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस पर विधायक मदन प्रजापत ने उसी दिन विधानसभा में ही अपनी जूतियां त्याग दी थी। उन्होंने प्रण लिया कि अब वे बालोतरा को जिला बनवाने के बाद ही जूतियां पहनेंगे। उस समय भी प्रजापत के इस कदम की काफी चर्चा हुई थी।

Congress MLA Madan Prajapat

credit: google

नए जिले बनाने का ऐतिहासिक ऐलान

सीएम अशोक गहलोत ने इस बार बजट सत्र में बालोतरा समेत एक या दो नहीं बल्कि पूरे 19 नए जिले बनाने को ऐतिहासिक ऐलान किया है। इसके साथ ही राजस्थान में तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं Assistant Professor?, जानिए पद की योग्यता

वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत की इस घोषणा के बाद प्रदेश के कई इलाकों में जश्न का माहौल है। वहीं चूरू के सुजानगढ़, जालोर के भीनमाल और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ समेत कई अन्य बड़े कस्बों को जिला नहीं बनाए जाने से नाराज लोगों ने हाईवे जाम कर रखा है। वहां आंदोलन की चिंगारी भड़क उठी है। नाराज लोग सरकारी कार्यालयों का घेराव कर रहे हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp