Top News

कैसे बनते हैं Assistant Professor? जानिए पद की योग्यता

stack 2023 03 20T183257.362.jpeg

Assistant Professor: टीचिंग प्रोफेशन हमारे देश की बड़ी आबादी का पसंदीदा प्रोफेशन है। इसका एक मुख्य कारण शिक्षक संवर्ग के अलग-अलग पदों पर होने वाली बड़ी संख्या में भर्ती है।

टीचर प्रोफेशन में कैंडिडेट के पास प्राइमरी टीचर से लेकर Assistant Professor एवं Professor तक की नौकरी पाने का अच्छा मौका होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको अपने विशेष रिपोर्ट में Assistant Professor बनने की संपूर्ण प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। पढ़िए हमारी विशेष रिपोर्ट:

Assistant Professor

credit: google

शोध कार्य करते हैं… Assistant Professor

असिस्टेंट प्रोफेसर एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किसी एक विषय से संबंधित शैक्षणिक एवं शोध कार्य करते हैं। साथ ही प्रशासनिक कार्य भी संभालने का जिम्मा होता है। एक असिस्टेंट प्रोफेसर को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के छात्रों को पढ़ाना होता है, साथ ही रिसर्च में भी उनकी मदद करनी होती है।

यह भी पढ़ें: SC में Live-In Relationship की रजिस्ट्रेशन की याचिका खारिज, कहा- बेवजह के मामलों पर लगाएंगे जुर्माना

Assistant Professor Eligibility:

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंको के साथ PHD की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा रिसर्च में अनुभव भी होना चाहिए। साथ ही स्टेट एलिजिबिलटी टेस्ट अथवा नेशनल एलिजिबलिटी टेस्ट पास होना चाहिए।

Assistant Professor

credit: google

यूजीसी नेट

असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए यूजीसी नेट सबसे लोकप्रिय परीक्षा है। जिसके माध्यम से यूजीसी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर अथवा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता प्रदान की जाती है। कई विषयों के लिए यह परीक्षा होती है।

यह भी पढ़ें: Neet Result 2022 is Out Now! Know How to Check It Here

यूजीसी नेट परीक्षा की पात्रता

संबंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उम्मीदवार उस विषय में यूजीसी नेट एग्जाम दे सकते हैं एवं इसके बाद PHD पूरा कर असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूजीसी नेट के अलावा उम्मीदवार, SET, GATE, SLET एवं CSIR परीक्षा भी दे सकते हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp