Bollywood

Birthday Special: Rani Mukherjee ने अपनी कहानी में किए, चौंकाने वाले खुलासे

Rani Mukherjee

Rani Mukherjee: जब बात रानी की हो, तो यहां कहानी नहीं चलती सीधा मर्दानी चलती है। जीं हाँ हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड की खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी की जिन्हें आज के समय में किसी राजा की जरुरत नहीं लगती। वह खुद ही इतना सक्षम हैं कि अपनी कहानी को दर्शानें के लिए सिनेमाघरों में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देती हैं। रानी बॉलीवुड इंडस्ट्री का वह नाम है जो 2005 में पॉवरफुल लोगों में शुमार रह चुकीं है। 

ऐसी 5 कहानी जो Rani Mukherjee की जीवन हैं जुड़ी

Rani Mukherjee

Credit: Google

  1. इस फिल्म से की Rani Mukherjee ने शुरुआत

दरअसल, रानी ने साल 1996 में बंगाली फिल्म “बियेर फूल” से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसका निर्देशन उनके ही पिता ने किया था। यहां देखें रानी की पहली मूवी।

लेकिन बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए रानी की माँ का बहुत बड़ा हाथ था। जिसकी वजह से उन्होनें बॉलीवुड की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में अपना पहला डेब्यू किया था। तो चलिए जानते हैं रानी के बारे में कुछ खास दिलचस्प बातें।

2. Rani Mukherjee का पूरा परिवार रहा बॉलीवुड हिस्सा

Rani Mukherjee

Credit: Google

खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी बंगाली परिवार में 21 मार्च 1976 को कोलकत्ता में जन्मी थी। वैसे तो इनका पूरा परिवार ही बॉलीवुड में कुछ न कुछ काम के लिए जाना जाता है चाहे बात उनके पिता राम मुखर्जी की हो जो बॉलीवुड में एक निर्देशक रह चुके थे। उनकी माँ कृष्णा मुखर्जी एक बहुत अच्छी सिंगर हैं। उनका भाई राजा मुखर्जी भी एक फिल्म निर्देशक हैं। और सबसे ज्यादा फैमस एक्ट्रेस काजोल जो कि रानी की कजिन बहन है।

Rani Mukherjee

Credit: Google

3. Rani Mukherjee की माँ क्यों थी जिम्मेदार ?

बॉलीवुड की दुनिया में कई साल बिताने वाली रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बॉलीवुड एंट्री के बारे में  खुलासा किया था। और कहा था उन्हें बॉलीवुड में लाने के लिए उनकी माँ जिम्मेदार हैं, दरअसल,उनकी दिलचस्पी ओडिशी डांस में थी लेकिन वक्त के आगे किसकी चली है जो उनकी चलती।

Rani Mukherjee

Credit: Google

उन्होंने बताया ‘जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एक ऑफर मिला। मेरी मां ने बड़ी विनम्रता से मुझसे कहा कि इसे ट्राई करो, अगर सब सही नहीं रहा तो तुम वापस पढ़ाई कर सकती हो। फिर क्या था उन्होनें बॉलीवुड में अपनी एंट्री करके धीरे धीरे अपनी जगह दमदार किरदार के रुप में बना ली और वो आज भी बरकरार है।

ये भी पढ़े: TV Actress: टेलीविजन की ये 5 सुपरस्टार्स अब क्यों हैं फैंस के दिलों से लापता, जानिए हैं कहां गुम

4. जब Rani Mukherjee का लुक आया फैंस को पसंद

ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म “बियेर फूल” (1992) में की थी। इस फिल्म में उन्हें एक छोटा किरदार निभाने को मिला था। माना जाना है फिल्म के बाद उनके पिता के एक दोस्त ने उन्हें फिल्म “आ गले लग जा” में भी अभिनय करने का मौका दिया था।

Rani Mukherjee

Credit: Google

लेकिन इस रोल को रानी के पिता ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद वह किरदार उर्मिला मातोंडकर को मिला। बियेर फूल फिल्म के बाद रानी ने राजा की आएगी बारात से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू अपना दमदार किरदार निभाया। हालांकि ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं चली लेकिन, रानी के खूबसूरत लुक को सभी ने पसंद किया था।

5. खंडाला गर्ल के नाम से फेमस हुई Rani Mukherjee

Rani Mukherjee: जब रानी की 1998 में फिल्म “गुलाम” आई तब रानी के साथ इस मूवी में आमिर खान और दीपक तिजोरी नजर आए थे। इस फिल्म से रानी को  “खंडाला गर्ल” के नाम से भी जबरदस्त पहचान मिली थी।

इस मूवी का गाना ‘आती क्या खंडाला’ काफी सुपरहिट साबित हुआ था। चाहे उस दौर की बात हो या आज के दौर की लोग इस गाने को सुनकर पर झूमने लग जाते हैं। 

ये भी पढ़े: Hema Malini: 74 साल की हेमा मालिनी ने किया ऐसा बैले डांस तो थम गई ऑडियंस की नजरें, यहां देखें वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp