Web Series

कैसा दिखता होगा दुनिया का सबसे खतरनाक सीरियल किलर, जानने के लिए देखें ये Web Series

Web Series

Web Series: फिल्मों का उद्देश्य होता है मनोरंजन प्रदान करना, फिल्मों के जरिए अपनी भावनाओं को पर्दे पर व्यक्त करनाऔर अपनी कहानियों के जरिए प्रेरणा प्रदान करना फिल्म बनाने का एक मात्र कारण होता है। वहीं कुछ फिल्में ऐंसी भी है जिन्हे देखकर लोगों को दिल दहक उठता है। सीरीयल किलर पर आधारित कुछ ऐंसी फिल्में है, जिन्हें देखकर आपको बेहद आनंद आएगा। सीरीयल किलर को पसंद करने वालो के लिए यह फिल्में तोहफे से कम नही होगी।

Web Series: कौन था जैफरी डाहमर जिसे कहते थे कसाई औऱ राक्षस

Web Series

Credit: google

Web Series डाहमर(Dahmer) अमेरिका में स्थित एक सीरीयल किलर की कहानी पर आधारित सीरीज है, जिसने कई लोगों की हत्या कर दी थी औऱ साथ ही वह उनके मांस का भी सेवन करता था। सीरीज की पूरी कहानी डाहमर जैफरी पर असल जीवन पर आधारित होने वाली है।

जब यह Web Series ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है तब से लेकर अब तक क्राइम औऱ थ्रिलर की श्रेणी पसंद लोगों के मुंह पर इसी सीरीज का नाम है। सीरीज में डाहमर ने असल में 17 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा था।

Web Series में जैफरी डाहमर की कहानी को काफी उम्दा तरीके से दिखाया गया है। सीरीज को दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया है।

Web Series: जब जुर्म खत्म करने के लिए खुद ही बन गया खूनी

अमाजोन भी सीरियल किलर की सीरीज से वंछित नही रखता है। सीरीयल किलर पर बनी सीरीज Dexter वर्ष 2006 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज के करीबन 8 सीजन है, जिसमें तकरीबन 100 से अधिक एपिसोड है।

Web Series

Credit: Google

Web Series को दर्शको द्वारा काफी ज्यादा ही पसंद किया गया है। सीरीयल किलर पर बनी सीरीज औऱ फिल्मों में इसका नाम सबसे पहला आता है। सीरीज में मुख्य नायक, जो कि मिआमी पुलिस में फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट में काम करता है।

वह दिन में तो ड्यूटी पूर्ण निष्ठा से करता है, रात में वह उन लोगों को मारने निकल जाता है, जिन्होने ने किसी का कत्ल लिया होता है। Dexter का ऐंसा मानना है कि गुनाहगार को सजा मिलनी ही चाहिए, इसीलिए वह खूद ही उन्हे बेरहमी से मार देता है।

Web Series: कौन है असली असुर जो कर रहा है इतने कत्ल

Web Series

Credit: Google

सीरीज Asur वूट पर रिलीज काफी बढ़िया सीरीयल किलर सीरीज है। इस सीरीज को हिन्दू धर्म की कहानी काल्कैयी अवतार से जुड़ने का प्रयास किया गया है। सीरीज का मुख्य कातिल कौन है इस खुलासा तो फिलहाल सीरीज में नही किया गया है।

Also Read: Pop Kaun:कॉमेडी का मज़ा हो जाएगा चौगुना,जब साथ आऐंगे कॉमेडी दिग्गज एक साथ

सीरीज में एक ऑफिसर है जो सीरीयल किलर को पकड़ते है औऱ बिना किसी की सफाई सुने सजा सुना देते है। उनके इसी घमंड के कारण ही उनका शिष्य लदंन चला जाता है, लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब निखिल की बीबी की मौत होती है औऱ उसे केस पर वापिस आना पड़ता है।

किलर का ऐँसा मानना है कि कृष्णा तभी अवतार लेंगे जब भविष्यवाणी के अनुसार लोगों के अदंर अच्छाई समाप्त हो जाएगी औऱ पाप अपनी चरम पर होगा,इसीलिए वह लोगों के अदंर की बुराई को बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिससे ईश्वर अवतार ले सके।

Also Read: Netflix: कोटा फेक्ट्री सहित इन सीरीज के अगले सीजन जल्द आने की संभावना

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp