Chhattisgarh

BJP नेता मर्डर: नक्सलियों ने परिवार के सामने भाजपा नेता को मौत के घाट उतारा।

BJP नेता मर्डर

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग बीजापुर में नक्सलियों ने एक विवाह समारोह में शामिल होने गए बीजेपी (BJP) नेता की तेज़ धार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक(BJP)

पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गर्वना ने बताया कि BJP के उसूल मण्डल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम अपनी ससुराल ग्राम पेंकरम गए थे। बताया जा रहा है कि यह गाँव पहले से ही नक्सलियों से भर हुआ था। गाँव में सादे भेसभूषा से नक्सली मौजूद थे। उन्होंने कुल्हाड़ी वा चाकू से उन्न पर हमला कर दिया।

bjp neta murder

Credit: Google

ललिता और नीलकंठ के तीन छोटे-छोटे बच्चे पास ही खड़े रहे। नक्सलियों ने पत्नी व बच्चों के सामने ही नीलकंठ की हत्या कर दी। नीलकंठ 15 साल से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। इस बीच पति को नक्सलियों से घिरा देख पत्नी ललिता निहत्थे ही हथियारधारी तीन नक्सलियों से भिड़ गई, लेकिन नक्सलियों ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।

पर्चे पर लिखी ये बातें

नक्सलियों ने हत्या के बाद घटनास्थल पर एक पर्चा फेंका। जिसमें नक्सलियों ने नीलकंठ कक्केम पर 2008 से नक्सली संगठन के विरोध में सलवा जुडूम का साथ देने का आरोप लगाने के साथ ही पुलिस पार्टी के साथ मिलकर निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर गिरफ्तार करवाने,

यह भी पढ़े: Weight Loss के लिए राजमा है फायदेमंद, लेकिन इनके साथ लेने से हो सकता है साइड इफेक्ट

महिलाओं पर अत्याचार करने के साथ दबाव डालकर ग्रामीणों को पिटवाना, उन्हें जेल भेजना और ग्रामीणों की हत्या करने के मामले में भी शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके अलावा नक्सलियों ने कक्केम पर BJP में शामिल होकर नक्सली संगठन के विरोध में काम करने का भी आरोप लगाया है। इस बात की ज़िम्मेदरी दक्षिण बस्तर नक्सली संगठन के मद्देड़ एरिया कमिटी ने ली है।

यह भी पढ़े: Nora Fatehi Birthday Special: Watch 5 Outstanding Performance of the Best Belly Dancer of Bollywood

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp