Chhattisgarh

PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना के नाम पर 2 लाख की ठगी, महिला से अधिकारी बनकर शख्स ने ऐसे ऐंठी रकम!

PM Awas Yojna

रायपुर।  अक्सर अपने घर का सपना देखने वाले हितग्राहियों से लगातार ठगी किए जाने की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही मामला अब एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में देखने को मिला है। (PM Awas Yojna)

यहां पर एक महिला से जालसाजों ने ठगी कर उसके अपने घर के अरमान पर पानी फेरा है। यहां आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर एक महिला से करीब दो लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।

PM Awas Yojna के नाम पर ठगी

बता दें कि सरकार गरीब वर्ग के लोगों के लिए आवास योजना लाई है। आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक शख्स ने निगम अधिकारी बनकर एक व्यक्ति द्वारा 2 लाख रुपए ठग लिए। (PM Awas Yojna)

PM Awas Yojna

Credit- Google

हालांकि इस पूरे मामले का वीडियो महिला की बहन ने बना लिया। महिला की बहन ने आरोप लगाया है कि निगम का अफसर उसकी बहन से घर दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। (PM Awas Yojna)

महिला को नहीं जानकारी

आरोपी ने महिला को झांसे में लेने के लिए योजना से जुड़ा हुआ फ्रंट पेज का स्क्रीनशॉट बताते हुए ठगी की।

PM Awas Yojna

Credit- Google

हालांकि इस वीडियो बनाने वाली बात की जानकारी महिला को अब तक नहीं पता है। इस वीडियो को एक न्यूज चैनल को मुहैया कराया गया है।

आवास योजना में फ्रॉड

जानकारी के तौर पर बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना को शुरू करने का मकसद समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों को रियायती बजट में स्थायी आवास देने का है।

PM Awas Yojna

Credit- Google

यह योजना अन्य फायदों के साथ 20 सालों के लिए होम लोन पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी मुहैया करती है। (PM Awas Yojna)

Also Read: iQoo Z7 5G Leaked: Specification, India Price, Colour, All Details Check Here!!

इस तरह आधी होती है रकम

अगर आपकी सालाना इनकम 6 लाख रुपए से कम है और आप वर्तमान ब्याज दर से लोन लेते हैं, तो इस लोन में आपका जो भी ब्याज बनेगा, उसमें 6 लाख रुपए तक की पूरी रकम पर 4 प्रतिशत ब्याज की Subsidy मिलेगी और इस स्कीम से आपके लोन के रुपए आधे हो जाएंगे। (PM Awas Yojna)

Also Read: Gorakhpur News: कलयुगी बेटे ने आरी से गर्दन काट कर पिता की हत्या की, बाइक नहीं दिलाने से था नाराज!  

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp