Chhattisgarh

Raipur: किशोरी के बाल पकड़कर घसीटा, धारदार हथियार से हमला… क्या है पूरा मामला?

Raipur

Raipur: की राजधानी रायपुर में एक शख्स ने 16 साल की किशोरी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके बाल पकड़कर उसे बीच सड़क पर घसीटा। रायपुर पुलिस ने रविवार को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि 47 साल का आरोपी इस बात को लेकर गुस्से में था कि किशोरी ने यहां उसकी दुकान में काम करना छोड़ दिया था।

शनिवार रात हुई घटना(Raipur)


उन्होंने बताया कि शनिवार रात हुई घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि किशोरी का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रायपुर एसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं घटना के बाद पीड़िता की मां ने दावा किया है कि आरोपी ने इससे पहले भी उनकी बेटी उसे देने के लिए बोला था और यह भी कहा था कि वह किशोरी को अपने साथ रखेगा। एसपी ने बताया कि किशोरी द्वारा उसकी दुकान पर काम करना जारी रखने से इनकार करने पर, आरोपी ने उसकी ‘गर्दन’ औऱ हाथ पर धारधार हथियार से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी के किशोरी को भीड़भरी सड़क पर घसीटा।


किशोरी को यहां(Raipur) एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना धुधीयारी पुलिस थाना क्षेत्र मे हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Also Read: Video बनाने चक्कर में गंगा में डूबा NDA का छात्र, नहीं मिला शव

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp