Top News

Video बनाने चक्कर में गंगा में डूबा NDA का छात्र, नहीं मिला शव

NDA

NDA  Student: देहरादून में रहकर नेशनल डिफेंस एकेडमी की तैयारी कर रहा छात्र हरिद्वार में गंगा नदी में समाहित हो गया। यह सारा घटनाक्रम उसके दोस्तों के सामने हुआ और पूरी वारदात को दोस्त ने फोन में रिकॉर्ड हुई है। युवक ने गंगा के तेज धार में छलांग लगाई जिसके बाद वह किनारे पर आने में सफल नहीं हो सका और कुछ सेकेंड में पानी में समा गया।

घटना के बाद से छात्र की डेड बॉडी नहीं मिली है। उसके शव की तलाश की जा रही है। मृतक छात्र का नाम आयुष पटवाल(NDA  Student) बताया जा रहा था और जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ओम पुल के लगाई छलांग(NDA  Student)

जानकारी के अनुसार यूपी के गाजियाबाद के प्रताप विहार के रहने वाला आयुष पटवाल पुत्र अनूप सिंह पटवाल देहरादून में रहकर NDA की तैयारी कर रहा था। छुट्टी होने के चलते वह दोस्तों के साथ शनिवार को हरिद्वार घूमने के लिए गया था। दोपहर के समय सभी दोस्त ओम पुल के पास गंगा नदी में नहा रहा था।

आयुष पुल से नदी में गोता लगा रहा था। इसी घटना को उसका दोस्त मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। घटना का जो वीडियो सामने आया, उसमें देखा जा सकता है कि ओम पुल से छात्र ने छलांग लगाई। पानी के तेज बहाव के साथ वह कुछ दूरी पर तैरता हुआ जाता है,लेकिन किनारे नहीं पहुंच पाता।

इसी दौरान आवाज सुनाई देती है,डूब गया.. डूब गया और कुछ सेकेंड बाद आयुष गंगा में समा जाता है। मौके पर मौजूद जल पुलिस को जैसे ही छात्र के डूबने की जानकारी मिली वह सर्च ऑपरेशन में लग जाती है।
नहीं मिली बॉडी

Also Read: Delhi Liquor Policy Scam : Delhi Dy CM Manish Sisodia Requests CBI to Defer Questioning

बताया गया है कि घटना के 24 घंटे बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया है। जल पुलिस सहित कई टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। आयुष के परिवार को भी घटना की जानकारी दी गई है । वह लोग भी हरिद्वार पहुंचे हैं। वहीं मामले पर एसपी हरिद्वार ने लोगों को सलाह दी है कि रैलिंग के अंदर रहकर ही स्नान करें(NDA  Student)।

Also Read: कपल ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, युवती की आनी थी बारात और प्रेमी का था एक बच्चा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp