Health

Weight Loss के लिए राजमा है फायदेमंद, लेकिन इनके साथ लेने से हो सकता है साइड इफेक्ट

Weight Loss

Health। आप लोग राजमा के शौकीन तो होंगे ही, लोग इसे चावल के साथ बढ़े चाव से खाते हैं।

कई लोग सोचते हैं कि राजमा खाने से वजन बढ़ता है, जबकि यह सरासर गलत है। राजमा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है और वेट लॉस Weight Loss में सहायता भी करता है।

अगर आप चावल के साथ राजमा खाते हैं तो वजन का बढ़ना (Weight Loss) लाजमी है। तो जानते हैं कि वजन कम करने के लिए राजमा का सेवन कैसे करना चाहिए?

राजमा से कैसे होगा वेट लॉस(Weight Loss)?

राजमा प्रोटीन से भरपूर होता है। इसमें पोटैशियम, फॉस्फोरस, फाइबर और कैल्शियम जैसे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर तादात में मौजूद होते हैं।

Weight Loss

Credit: Google

राजमा पेट को भरने का काम करता है, जिससे भूख कंट्रोल में रहती है। ये मेटाबॉलिज्म में बढ़ोत्तरी करता है, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है और वजन कम करने में हेल्प मिलती है।

राजमा का सूप करेगा Weight Loss?

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो राजमा का सूप पीना काफी लाभदायक साबित हो सकता है।

Weight Loss

Credit: Google

राजमा को सब्जियों के साथ उबालकर टेस्टी सूप भी बनाया जा सकता है। इसे नाश्ते के रुप में लेना वजन कम (Weight Loss) करने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

दही के साथ राजमा

राजमा को दही के साथ मिलाकर रायता बना सकते हैं। पहले तो राजमा को उबालकर पीस लेना चाहिए। इसके बाद इसे दही के साथ मिला लें।

ऊपर से नमक, जीरा और हरी मिर्च मिलाकर खाएं, इससे वेट लॉस में काफी मदद मिलती है। राजमा के रायते को टेस्टी बनाने के लिए इसमें धनिया और प्याज को मिला सकते हैं।

Also Read: World Cancer Day 2023: Unite to Fight Together

राजमा का बनाएं सलाद

राजमा को सलाद के साथ मिलाकर खाने से वजन कम (Weight Loss) करने में बहुत मदद मिलती है।

उबले हुए राजमा को प्याज, टमाटर और गाजर जैसी सब्जियों के साथ मिलाकर खा सकते हैं।

Weight Loss

Credit: Google

राजमा को उबालकर सलाद के साथ मिलाकर, इसमें तेल या घी का फैट भी नहीं होता है, जिससे वजन (Weight Loss) नहीं बढ़ता है।

Also Read:Jaggery: गुड़ खाने से मिलते हैं ये 8 बेहतरीन फायदे, रोजाना खाने से निखरेगी त्वचा, दूर रहेगी बीमारी

नोट: हमारा काम आपको जानकारी देना है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई नुस्खा नहीं अपनाएं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp