Top News

Chardham yatra मे बड़ी ट्रफिक की समस्या, वाहन डायवर्ट करने पर भी नही मिली राहत

Chardham yatra

बदरीनाथ,केदारनाथ धाम के बाद अब गंगोत्री और यमनोत्री धाम के ​लिए भी पंजीकरण चालू कर दिए गए। Chardham yatra को लेकर सभी लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिलता है वही दूसरी ओर यात्रा रूट पर ट्रफिक बनेगा समस्या का कारण।

Chardham yatra: जानिए कब किस धाम के पट खुलेंगे

Chardham yatra

Credit: google

आपको बता दे कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय कर दिया जाएगा। गंगोत्री मंदिर के सचीव सुरेश सेमवाल के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को ही पड़ रही है।

सबसे पहले हम बात करेंगे बदरीनाथ धाम की तो बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 27 अप्रैल को उसके बाद बात करते है केदारनाथ धाम की तो बता दे कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाएंगे।

गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया वाले दिन यानि 22 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे।

एक—एक, दो—दो दिन के बीच इन दर्शन स्थलों के पट खोले जाने के कारण इन दर्शन स्थ्लों पर काफी भीड़—भाड़ का माहौल रहेगा ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है।

Also Read: SC में Live-In Relationship की रजिस्ट्रेशन की याचिका खारिज, कहा- बेवजह के मामलों पर लगाएंगे जुर्माना

Chardham yatra: पंजीकरण के लिए नही होना पड़ेगा परेशान

Chardham yatra

Credit: google

बदरीनाथ,केदारनाथ के बाद अब गंगोत्री और यमनोत्री धाम के लिए भी पंजीकरण शुरू हो चुके है। युपी,एमपी सहित देश के अन्य जगाहों से किसी भी व्यक्ति को बिना रजिस्ट्रेशन दर्शन की अनुमति नही है।

उत्तराखण्ड सरकार की ओर से व्हाट्सएप सहित चार विकल्पों से तीर्थ यात्री Chardham yatra मे जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

21 फरवरी से​ सिर्फ केदारनाथ और बदरीना​थ का पंजीकरण चालू ​था पर अब आप चारों धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

अन्य जानकारियां

यात्री के पास पहचान के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है। पंजीकरण में आधार नंबर भी दर्ज करना होगा। आप चाहे तो registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण् स्वयं भी कर सकते है। आपके व्हाट्सएप नंबर पर भी पंजीकरण का विकल्प रहेगा।

Chardham yatra पर मरीजों को स्वस्थ्य ​संबंधी समस्या से राहत

Chardham yatra

Credit: google

स्वस्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की अच्छी प्लानिंग है।

उन्होनें कहा है केदारनाथ,बदरीनाथ सहित चारों धामो मे डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी जिससे आपात स्थिति मे मरीजों को तुरंत स्वस्थ्य सुविधाएं दी जा सके।

साथ ही देखा जाए तो अक्सर ऊंचाई वाले इलाकों मे ऑक्सीजन की कमी हो जाती तो दिल और सांस के मरीजों के लिए भी व्यावस्था की गई है किसी को भी टेंशन लेने की आवश्यकता नही है

Also Read: Patna Railway Station: 3 मिनिट तक दर्जनों टीवी पर चले अश्लील फिल्म,एजेंसी पर दर्ज किया केस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp