Uncategorized

भारत: Moto G32 का नया वेरियंट 22 मार्च को होगा लॉन्च!

moto g32

भारत में 22 मार्च को मोटोरोला का नया वेरियंट लॉन्च होने जा रहा है। जबकि Moto G32 पहले से ही भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। वहीं, अब इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

moto g32

credit: google

मोटोरोला इंडिया का इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Motorola India (@motorolain)

Moto G32 की कीमत 11,999 रुपये से होगी। मोटोरोला इंडिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि Moto G32 को पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था।

    कंपनी      मोटोरोला
    मॉडल      Moto G32
  लॉन्चिंग डेट       22-मार्च-23
कैमरा (प्राइमरी)     50MP
सेल्फी /वीडियो कॉल       16 MP
    डिस्प्ले    6.5 इंच की फुल एचडी प्लस
    बैटरी     5,000mAh
   कीमत     11,999 रुपये

 

यह भी पढ़ें: Honor 70 Lite 5G With Snapdragon Chipset Launched: Check Price, Specifications

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस सुविधा

Moto G32 में एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है। फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है।

moto g32

credit: google

डुअल स्टीरियो स्पीकर

साथ ही फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं।

Moto G32 का कैमरा

Moto G32 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगा पिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: फोटो से टेक्स्ट कॉपी करेगा Whatsapp फीचर्स! ऐप में आए कमाल के अपडेट को जानिए

देखिए बैटरी सेटअप

Moto G32 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 और NFC मिलता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp