Uncategorized

फोटो से टेक्स्ट कॉपी करेगा Whatsapp फीचर्स! ऐप में आए कमाल के अपडेट को जानिए

Whatsapp

वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा सा बन गया है। फैमिली की व्यक्तिगत बातचीत हो या ऑफिस का अधिकारिक कामकाज इन दिनों Whatsapp संपर्क का सबसे आसान जरिया बन चुका है। अपनी इन्हीं सफलताओं को देखते हुए यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहती है।

Whatsapp

credit: google

WhatsApp कॉपी करेगा फोटो पर लिखा टेक्स्ट 

इसी कड़ी में अब Whatsapp ने आईओएस यूजर्स के लिए नया टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर (WhatsApp Text Detection Feature) जारी किया है। ऐप के नए वर्जन की मदद से आईओएस यूजर्स किसी फोटो पर लिखा टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं।

WABetaInfo ने शेयर की फीचर की डिटेल्स 

मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप का नया अपडेट बीटा वर्जन का हिस्सा नहीं है। प्लेटफॉर्म ने इसे स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया है। वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) ने इस फीचर की डिटेल्स शेयर की हैं।

  • WhatsApp Text Detection Feature: टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर में यूजर अगर किसी फोटो पर लिखा हुआ टेक्स्ट रिमूव करना चाहते हैं या कॉपी करना चाहते हैं तो उसके लिए यहां एक ऑप्शन दिखाई देगा।
Whatsapp

credit: google

करना होगा वॉट्सऐप को अपडेट 

गौरतलब है कि जिन यूजर्स ने 23।5।77 वर्जन अपडेट किया हुआ है, इस फीचर का फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा। अगर आप एक आईओएस यूजर हैं और ये फीचर नहीं मिल रहा है, तो आपको ऐप स्टोर में जाकर वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद नया फीचर दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें- भारत में 15 हजार₹ में उपलब्ध बेहतरीन Mobile Phones की लिस्ट

व्यू वन्स मोड की फोटोज को सपोर्ट नहीं

टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर में यूजर अगर किसी फोटो पर लिखा हुआ टेक्स्ट रिमूव करना चाहते हैं या कॉपी करना चाहते हैं तो उसके लिए यहां एक ऑप्शन दिखाई देगा। ऑप्शन पर क्लिक करके आप फोटो से टेक्स्ट हटा सकते हैं और कॉपी भी कर सकते हैं। यह फीचर व्यू वन्स मोड पर सेंड की हुई फोटोज को सपोर्ट नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- PhonePe’s New Funding Round: Entry Into Highly Regulated Financial Services

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp