Top News

ताऊ ते का असर : भोपाल सहित प्रदेश के सभी महानगरों में बारिश की संभावना, गर्मी भी बढ़ेगी 

महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ताऊ ते ने अब अपना रुख मप्र की ओर कर लिया। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है। गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी घटनाएं हाे सकती हैं। 

इन जिलों में जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट : 
मौसम विभाग द्वारा ने पूर्वानुमान के आधार पर नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की भी संभावना है।


यलो अलर्ट वाले जिलों में शाम को हो सकती है बूंदाबांदी : 
भोपाल, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं।

मौसम विभाग की मानें तो तूफान के कारण प्रदेश में आई नमी से बादल बन चुके हैं। इसके कारण अगले दो दिनों तक शाम के समय तेज हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है।  इस दौरान अधिकतम तापमान मेंं भी बढ़ाेत्तरी होगी।

यह भी पढ़ें : निगम के फायर फाइटर पंकज के ऐसे चर्चे, क्राइम सीरियल में रोल के साथ मॉडलिंग तक के ऑफर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp