Top News

Cyclone Tauktae: गुजरात, महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों में ताउते का तांडव, यहां देखें सभी राज्‍यों से आए वीडियो

Cyclone Tauktae: चक्रवात ताउते मुबंई और गोवा में तफाई मचाते हुए 17 मई की शाम गुजरात से जा टकराया और मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार गुजरात में भी चक्रवात से काफी नुकसान देखने को मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात से प्रभावति सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक करके स्थिति का जायजा लिया।

Cyclone Tauktae से प्रभावित सभी राज्‍यों के स्थिति खराब है और सोशल मीडिया पर इसकी तस्‍वीरें देखने को मिल रही हैं।

1. मुबंई

भारी बारिश से सडके हुई तलातल यातायात प्रभावित, मुंबई से आए वीडियो और तस्‍वीरें भयानक और डरावने हैं। और इन्‍हें देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि चक्रवात ने कैसे महाराष्‍ट्र के कुछ इलाकों में अपना कहर वरपाया।

2. गुजराज

सोमवार रात से गुजराज में लगातार ताउते का प्रक्रोप देखने को मिल रहा है, 185 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं और तेज बारिश से जान माल की हानि देखने को मिली है। हालांकि पहले से अलर्ट मिलने पर कई इलाकों से लोगों सुरक्षित निकाल लिया गया था।

3. गोवा

गोवा की राजधानी पणजी में भी ताउते चक्रवात की वजह से नुकसान देखने को मिला, तेज बारिश और हवाओं की वजह से कई पेड़ गिरे जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

4. केरल

बाकी राज्‍यों की तरह केरल में भी ताउते के हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिले-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के सभी मुख्यमंत्रियों से स्थिति का जायजा लेने के लिए फोन पर बातचीत की केंद्र ने चक्रवात से हुए नुकसान की भरपाई करने पर पूरा भरोसा जताया है। इसकी के आर्मी भी लोगों में बचाने में अपना खास योगदान दे रही है।

यह भी जरूर पढ़ें- Cyclone Tauktae: देश के कई इलाकों में चक्रवात ने दिखाया कहर, अब तक 8 की मौत, यहां देखें वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp