Top News

राबड़ी देवी के बाद Land For Job मामले में CBI ने की Lalu Yadav से पूछताछ

Lalu Yadav

मंगलवार यानी आज दिल्ली मे नौकरी के बदले ज़मीन देने वाले केस के सिलसिले मे CBI Lalu Yadav की बेटी मीसा भारती के घर पहुची। जहाँ Lalu Yadav हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ठहरे हुए हैं। CBI ने लालू यादव से 3 घंटे तक पूछताछ की।

Lalu Yadav से CBI ने की पूछताछ

मंगलवार को लैंड फॉर जॉब मामले में CBI द्वारा लालू यादव से पूछताछ की गई। पूछताछ करीब 3 घंटे तक चली। लालू इस समय हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बेटी मीसा भारती के घर ठहरे हैं।

Lalu Yadav

credit: google

CBI द्वारा मीसा के घर ही लालू के साथ सवाल जवाब किए गए। मंगलवार सुबह 10 बजे करीब CBI की टीम मीसा के घर लालू से पूछताछ के लिए पहुंची थी।

CBI पूछताछ पर Lalu Yadav की बेटी ने दी धमकी 

CBI पूछताछ के चलते लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने सभी को धमकी दी हैं।

Lalu Yadav

credit: google

मीसा ने  कहा हैं – ” ये लोग मेरे पापा को परेशान कर रहे हैं, यदि उन्हें कोई परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला कर रख दूंगी। समय बहुत बलवान हैं।”

इससे पहले लालू की पत्नी राबड़ी देवी से कर चुकी है CBI पूछताछ

Lalu Yadav

credit: google

इससे पहले इसी मामले मे लालू की धर्म पत्नी राबड़ी देवी से CBI ने पूछताछ की थी। पूछताछ करीब 4 घंटे चली थी। जिसमें CBI ने मुख्य रूप से राबड़ी देवी से यही पूछा था कि उन्होंने अब तक कितने लोगों से नौकरी के बदले में ज़मीन ली हैं?

Also read: CBI Raid At Rabri Devi House: रावड़ी के घर के अंदर अधिकारी कर रहे पूछताछ, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा मामला!

ये है Land For Job मामला

बता दे साल 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे। इस दौरान Lalu Yadav ने लैंड फॉर जॉब वाला घोटाला किया। जिसमें लोगों को जमीन के बदले रेल्वे में नौकरी दिलवाया गया था।

Lalu Yadav

credit: google

लालू ने कई लोगों से ज़मीन ली और रेल्वे के अलग अलग जोन मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे स्थानों पर नौकरी लगवाई।

इस मामले मे लालू के अलावा लालू की पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया हैं। उन्हें 15 को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं।

Also read: Motion to Thanks Debate: PM Modi Made These Sarcastic Remarks on Rahul Gandhi!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp