Automobile

Harley Davidson जल्द लॉन्च करेगी नई मोटरसाइकिल, Royal Enfield को देंगी कड़ी टक्कर

Harley Davidson

Harley Davidson: यदि आपको भी बाइक खरीदने का काफी ज्यादा शौक है तो आपको बता दे कि बहुत ज्यादा हार्ले डेविडसन अपनी नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है वही आपको बता दे जब से इन बाइक्स की लॉन्च होने की बात हो रही है तब से ही रॉयल इनफील्ड की टेंशन है बड़ गयी है क्योंकि यह बाइक रॉयल इनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी इसीलिए काफी सारे लोग इन बाइक्स के लॉन्च होने का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब इन बाइक की लॉन्च डेट सामने आ गई है।

Harley Davidson बहुत जल्द 350 सीसी और 500 सीसी की दो नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है वही आपको बता दे इन बाइक्स का नाम हार्ले डेविडसन X350 और हार्ले डेविडसन X500 रखा गया है वही यह बाइक्स रॉयल एनफील्ड की बाइक के साथ साथ दूसरी कंपनी की बाइक को भी कड़ी टक्कर देंगी वहीं इन बाइक में काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं इसी के साथ इन बाइक्स में पावरफुल इंजन भी लगाया गया है।

हार्ले डेविडसन X350 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स ( Harley Davidson X350 Technical Specifications)

Harley Davidson

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 353 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- यह बाइक 36 पीएस की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • ब्रेक:- इस बाइक के फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क लगाए गए है।
  • बॉडी टाइप:- हार्ले डेविडसन X350 एक क्रूजर बाइक है।
  • वजन:- इस बाइक का वजन 195 किलोग्राम है।
  • टॉप स्पीड:- यह बाइक 143 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है।

हार्ले डेविडसन X500 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स ( Harley Davidson X500 Technical Specifications)

Harley Davidson

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- हार्ले डेविडसन X500 बाइक में 500 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- इस बाइक का इंजन 47.5 पीएस की पावर को जनरेट कर सकता है।
  • टोर्क:- यह बाइक 46 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकते हैं।
  • बॉडी टाइप:- यह एक क्रूजर बाइक है।
  • वजन:- हार्ले डेविडसन X500 बाइक का वजन 207 किलोग्राम है।
  • टॉप स्पीड:- इस बाइक की टॉप स्पीड 159 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Harley Davidson की नई बाइक्स की होगी टक्कर

वही बताया जा रहा है कि हार्ले डेविडसन की ये बाइक्स रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को काफी तगड़ी टक्कर देने वाली है इसी के साथ बताया जा रहा है कि हार्ले डेविडसन X350 मेटोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 बाइक्स को मुकाबला देगी इसी के साथ हार्ले डेविडसन X500 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देगी।

Harley Davidson की नई बाइक्स की लॉन्च डेट और कीमत

Harley Davidson

Credit: Google

यह भी पढ़े: बहुत जल्द आने वाला है Tata की इस दमदार कार का नया वेरिएंट, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स

वर्तमान समय में Harley Davidson ने इन बाइक की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन इन बाइक्स को रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक को टक्कर देने के लिए बनाया गया है इसलिए इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा रखी जाएगी लेकिन इसमें काफी दमदार फीचर्स भी दिए गए है इसलिए काफी लोग इन बाइक्स को खरीदना पसंद करेंगे।

वही आपको बता दे कि हार्ले डेविडसन की तरफ से बताया गया है कि वह इन दोनों बाइक्स को 10 मार्च 2023 को लॉन्च करने वाली है लेकिन अभी Harley Davidson ने इनके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दिए लेकिन लॉन्च से पहले इन बाइक के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं।

यह भी पढ़े: What is Mercedes’ New Plan?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp