Politics

Rahul attack bjp-rss: बीजेपी को लगता है कि देश में अब उन्ही की सरकार रहेगी। राहुल गांधी ने देश का अपमान किया- रविशंकर का करारा जवाब।

Rahul attack bjp-rss

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन में हैं और वहां से ही बीजेपी और आरएसएस पर निशाना लगा रहे हैं। विदेश की धरती से RSS पर दिए बयान के चलते बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड और आरएसएस की तुलना नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि क्या राहुल यह जानते हैं कि RSS की नींव कब रखी गई थी? RSS का संस्थापक कौन है?

राहुल गांधी ने विदेशी धरती से देश का सिर शर्म से झुकाने का काम किया है। देश सेवा, राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र समर्पण के लिए संघ ने बहुत बड़ा काम किया है। (Rahul attack bjp-rss)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आलोचना तो नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी भी करते थे और राहुल भी करते हैं। संघ कहां से कहां पहुंच गया और आप कहां से कहां सिमट गए। (Rahul attack bjp-rss)

राहुल ने देश का अपमान किया

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विदेश जाते ही राहुल गांधी को क्या हो जाता है? सारी शालीनता, सारी मर्यादा और लोकतांत्रिक शर्म सब भूल जाते हैं। (Rahul attack bjp-rss)

Rahul attack bjp-rss

Credit- Google

देश की जनता अब ना तो आपकी सुनती है, ना समझती है, तो आप विदेश में जाकर रोना रोते हो कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। (Rahul attack bjp-rss)

राहुल गांधी ने लंदन में अपने संबोधन में भारत के लोकतंत्र, राजनीतिक व्यवस्था, संसद और भारत की जनता सहित न्याय व्यवस्था और सामरिक सुरक्षा को बेइज्जत किया है। (Rahul attack bjp-rss)

कांग्रेस का वक्त खत्म नहीं!

बता दें कि राहुल गांधी पहले कह चुके हैं कि BJP को यह लगता है कि देश में अब उन्ही की सरकार रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। यह कहना बहुत ही हंसी के समान है कि कांग्रेस का वक्त खत्म हो गया है।

Rahul attack bjp-rss

Credit- Google

राहुल गांधी का कहना रहा कि राजनीतिक संवाद की बदलती नेचर पर ध्यान नहीं देना यूपीए सरकार की नाकामयाबी का एक प्रमुख कारण रहा है। यदि आजादी से लेकर अब तक देखेंगे तो कांग्रेस ज्यादातर वक्त तक सत्ता में रही।

Also Read: Tesla cuts the price of its two most expensive cars

इसलिए हुआ नुकसान

उन्होंने कहा कि बीजेपी के दस साल तक सरकार में रहने से पहले 10 साल तक हम सत्ता में थे। बीजेपी को ये मानना अच्छा लगता है कि भारत में वह सत्ता में आई है और हमेशा बनी रहेगी।

Rahul attack bjp-rss

Credit- Google

पर ऐसा नहीं है, हम गांव पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। शहरी क्षेत्रों को लेकर हम चूक गए, जो कि यह फैक्ट है।    (Rahul attack bjp-rss)

Also Read: Birthday Bash: चोरी करने पर पड़ी पिटाई, फिर भी Anupam Kher को समझ न आई

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp