Bihar

CBI Raid at Rabri devi house: रावड़ी के घर के अंदर अधिकारी कर रहे पूछताछ, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा मामला!

CBI Raid at Rabri devi house

CBI Raid at Rabri devi house: हाल ही में सीबीआई ने ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर रेड मारी है।

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो एक्शन में आ गई है। CBI की टीम बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पहुंचीहै। (CBI Raid at Rabri devi house)

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई के अधिकारी राबड़ी देवी सहित उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है। (CBI Raid at Rabri devi house)

CBI घर में है मौजूद

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम पहुंची है और सीबीआई के तीन अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं। (CBI Raid at Rabri devi house)

CBI Raid at Rabri devi house

Credit- Google

IRCTC घोटाला मतलब जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआई राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए पहुंची है। इसके बाद राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी (RJD) कार्यकर्ता जमा हो गए हैं।

ये रहा पूरा मामला

बता दें कि CBI ने पिछले साल अक्टूबर में एक आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें लालू यादव (Lalu Yadav), उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी, मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम, तत्कालीन मुख्य कार्मिक अधिकारी, निजी व्यक्तियों और कुछ अन्य लोगों समेत 16 आरोपियों को नामजद किया था।

सीबीआई ने आरोप पत्र में कहा था कि जांच के दौरान पाया गया कि जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया गया था। (CBI Raid at Rabri devi house)

CBI Raid at Rabri devi house

Credit- Google

CBI ने कहा कि इस मामले में आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ के साथ मिलकर साजिश रची थी। यह जमीन सर्किल रेट से कम और बाजार दर से काफी कम कीमत पर अधिग्रहित की गई थी।

सीबीआई ने चार्टशीट में आरोप लगाया है कि इन लोगों ने गलत टीसी का इस्तेमाल किया है और रेल मंत्रालय को झूठे प्रमाणित दस्तावेज जमा किए हैं। (CBI Raid at Rabri devi house)

CBI Raid at Rabri devi house

Credit- Google

सीबीआई को जांच के दौरान पता चला है कि लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी हेमा यादव को नौकरी चाहने वालों के द्वारा नौकरी घोटाले के लिए जमीन गिफ्ट में दी गई थी, फिर बाद में रेलवे में नौकरी दी गई थी।

Also Read: Delhi Liquor Policy Scam : Delhi Dy CM Manish Sisodia Requests CBI to Defer Questioning

लालू के खास पर CBI की गिरफ्तारी

CBI ने रेलवे कर्मचारी हरिदयानंद चौधरी और लालू प्रसाद के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के ओएसडी थे।

CBI Raid at Rabri devi house

Credit- Google

अधिकारी ने कहा कि इस अवधि के दौरान लालू यादव ने उम्मीदवारों से रेलवे के अलग-अलग जोनों में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के बदले फैमिली मेंबर के नाम पर जमीन प्राप्त की थी। (CBI Raid at Rabri devi house)

Also Read: Holi 2023: यहां खेली जाती है खूनी होली, जलते अंगारों पर चलने से लेकर अग्नि स्नान तक इन जगहों की होली है बेहद खास! जानें इन होली के बारे में…!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp