Top News

बिहार के इस आदमी ने हाथियों के नाम की 5 करोड़ की संपत्ति सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

जहां एक तरफ देश में मासूम जानवरों के मारे जाने की खबर आ रहीं है तो वहीं दूसरी और कुछ भी खबर सामने आती है जो यह दर्शाती है कि कुछ लोगों का जानवरों के प्रति काफी लगाव है। बिहार के एक व्यक्ति ने अपनी 5 करोड़ की सम्‍पत्ति दो हाथियों के नाम की है।

हाल ही में आयी एक खबर में बिहार के एक व्‍यक्ति अख्तर इमाम ने अपने दो हाथी जिनका नाम मोती और रानी है। अपनी हाथी संपत्ति जोकि लगभग 5 करोड़ की उनके नाम कर दी ताकि अगर इमाम को कुछ होता है तो उनकी देखभाल अच्‍छे से हो सके।

एशियाई हाथी पुनर्वास और वन्यजीव पशु ट्रस्ट (एरावत) के मुख्य प्रबंधक अख्तर इमाम 12 साल की उम्र से हाथियों की देखभाल कर रहे हैं। मोती और रानी नाम के हाथी इमाम के परिवार की तरह हैं और वह जुंबा के बिना नहीं रह सकते।

मीडिया से बातचीत पर उन्‍होनें कहा कि “एक बार, मेरे खिलाफ हत्या का प्रयास किया गया था। उस समय हाथियों ने मुझे बचाया। जब पिस्तौल से लैस कुछ बदमाशों ने मेरे कमरे में घुसने की कोशिश की तो मेरा हाथी ने चिल्लाकर उन्‍हें उठाने में सफल रहा। जिसके कारण मैं अपनी जान बचाने में सफल हुआ।

Video reference by ANI news 

इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इमाम की जमकर तारीफ हो रही है।

इमाम का दावा है कि जब उन्‍होनें अपनी भूमि को जुंबोस को हस्तांतरित कर दिया, तो उन्‍हें अपने परिवार के सदस्यों से अपने जीवन के लिए खतरा होने का डर है। कुछ पारिवारिक विवाद के कारण उनकी पत्नी और बेटे पिछले 10 सालों से उनसे दूर रह रहे हैं।

इमाम ने कहा कि उनके बेटे ने भी तस्करों को हाथी बेचने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ा गया।

उन्होंने अपनी 5 करोड़ रुपये की संपत्ति हाथियों को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि अगर हाथीओं को भविष्‍य में कुछ हो जाता है तो पैसा ऐरावत संगठन में चला जाएगा।

यह भी जरूर पढ़े-वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग है इस नवजात हाथी का यह खूबसूरत वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp