Bihar

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाफल घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar Board 10th Result

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ। बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति पटना (BSEB) द्वारा आज यानी 31 मार्च को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट और टॉपर्स की सूची biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी गई है।

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने पहले इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर द्वारा 31.03.2023 को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसी क्रम में बीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणामों की मेरिट सूची में शीर्ष पांच पायदान पर कई विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आज से शुरू क्रिकेट का महासमर, ओपनिंग सेरेमनी और मैच यहां देखें बिल्कुल फ्री

स्टेट टॉपर मोहम्मद रुमान अशरफ

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक के शीर्ष पांच पायदान पर अधिक संख्या में छात्राएं हैं और छात्र इसमें पीछे रहे हैं। हालांकि स्टेट टॉपर मोहम्मद रुमान अशरफ रहे हैं। वहीं, अगर शीर्ष तीन मेरिट की बात करें तो यहां लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। शीर्ष तीन पायदान पर दो छात्राओं ने जगह बनाई है।

बेटियों ने दी कड़ी टक्कर- शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर

  • शीर्ष पांच पर छात्राओं ने मारी बाजी

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 2023 के मैट्रिक परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर करीब 20 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इससे पहले बीते साल टॉप 10 में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों ने जगह बनाई थी। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करते हुए कहा कि रिजल्ट में बेटियों ने बेटों का जबरदस्त टक्कर दी है। उन्होंने बताया कि ओवरऑल रिजल्ट 81.04 फीसदी रहा है। यह पिछले साल के परिणाम से बेहतर है।

Bihar Board 10th Result

credit: google

टॉपरों पर पुरस्कार की झड़ी

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम रैंक टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिए जाने की घोषणा की गई है। दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर। वहीं, तीसरी रैंक टॉपर को भी 50 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा। चौथे और पांचवें स्थान के टॉपर को 15-15 हजार रुपये और एक लैपटॉप देने की घोषणा बिहार सरकार द्वारा की गई है।

BSEB 10th Result 2023 पर एक नजर…

  • इस बार बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 657 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
  • इन परीक्षार्थियों में 7,90,620 छात्र व 8,19,737 छात्राएं शामिल थीं।
  • इनमें से कुल 6,61,570 छात्र और 6,43,636 छात्राएं पास हुई हैं।

Bihar Board 10th Result यहां देखें-

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के दौरान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नहीं चल रही है तो आप इन दोनों results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइटों पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा– BSEB Bihar Board 10th Result 2023। इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी। इस पर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और एंटर का बटन दबा दें।
  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा। यहां से इसे चेक कर लें।

SMS द्वारा ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • Bihar Board 10th Result 2023: बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए अपने मोबाइल फोन के SMS विकल्प पर जाएं। अब छात्र एक मैसेज टाइप करें BIHAR10 स्पेस दें और अपना रोल नंबर टाइप करें। फिर इस मैसेज को इसी फॉर्मेट में 56263 पर भेजें। इसके बाद बेहद जल्द ही उसी नंबर पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: How to Earn Money from WhatsApp: See Here the Easy Way

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp