IPL 2023

IPL 2023: आज से शुरू क्रिकेट का महासमर, ओपनिंग सेरेमनी और मैच यहां देखें बिल्कुल फ्री

IPL 2023

IPL 2023: भारत के सबसे बड़े T20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन की शुरुआत आज (31 मार्च) से हो रही है। आज की शाम क्रिकेट फैंस की नजर आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी पर रहने वाली है। इसके मद्देनजर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी प्रस्तावित है। इसके बाद आईपीएल IPL 2023 का पहला मैच पिछले साल के विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

कहां है वेन्यू?

ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। इस स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है।

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमरस का तड़का

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमरस के साथ-साथ संगीत का भी तड़का लगेगा। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह परफॉर्म करते नजर आएंगे, जो अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करेंगे। वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नजर आएंगे। इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और कैटरीना कैफ अपने डांस मू्व्स के जरिए दर्शकों को लुभाएंगे।

IPL 2023

credit: google

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी। फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने दो ‘महानतम’ बल्लेबाजों का लिया नाम, जानिए कौन हैं ये दिग्गज

कहां देख सकेंगे?

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी के चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ये मुकाबला आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं।

वहीं, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर देख सकते हैं। ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ आप जियो सिनेमा ऐप पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला फ्री में देख सकते हैं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। वहीं, सात बजे टॉस होगा।

IPL 2023: क्यों है खास

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आप में बेहद खास होने वाला है। आईपीएल 2023 में इस बार 5 नए नियम शामिल किए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नियम इंपैक्ट प्लेयर रूल है। दरअसल इस सीजन में अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इंपैक्ट प्लेयर को टीम 14वें ओवर से पहले ले सकती हैं। यह नियम बॉलिंग और बैटिंग कर रही दोनों टीमों पर लागू होगा। कुल मिलाकर इन नए नियमों का समावेश करने से आईपीएल 2023 काफी रोमांचक होने वाला है।

IPL 2023

credit: google

IPL 2023: पहला मैच चेन्नई vs गुजरात

आज शाम 7।30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेंगी। दरअसल, इस बार IPL में कुछ नियमों के चलते काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है। इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग-11 शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे दो नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसा नया नियम भी लागू हुआ है। इन तीन नियमों के चलते IPL इस बार और रोचक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Updates: GT vs CSK, Fantasy Team Playing XI, Winning Team Prediction!!

IPL 2023: कौन पड़ेगा भारी?

CSK के मुकाबले गुजरात टायटंस की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। गुजरात की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। वहीं, CSK में ज्यादातर वेटरन खिलाड़ी हैं। हालांकि CSK में नंबर-10 तक ऑलराउंडर खिलाड़ियों का विकल्प है। ऐसे में मैच टक्कर का रहने वाला है, हालांकि पहली नजर में दोनों टीमों को देखा जाए तो गुजरात की टीम थोड़ी भारी नजर आ रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp