IPL 2023

Team India Cricketer: कैसे पुलिस केस में इस क्रिकेटर का करियर हुआ खत्म, कहा जाता था अनिल कुंबले का डुप्लीकेट?

Team India Cricketer

Team India Cricketer: टीम इंडिया का एक क्रिकेटर ऐसा भी है, जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर महज 6 इंटरनेशनल मैच खेलकर ही खत्म हो गया था।

यह प्लेयर एक वक्त पर टीम इंडिया का ब्रम्हास्त्र कहा जाता था, लेकिन इस धुरंधर खिलाड़ी का करियर बुरी तरह तबाह हो चुका है। इस क्रिकेटर को कभी टीम इंडिया का अनिल कुंबले माना जाता था, लेकिन खुद यह खिलाड़ी नहीं जानता था कि उसका क्रिकेट करियर का अंत इतना बेकार होगा.

इतने मैच खेलकर खत्म हुआ करियर

भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले लेग स्पिनर राहुल शर्मा का नाम हर किसी को याद है। जब यह खिलाड़ी टीम इंडिया में नया-नया आया था, तो इसकी कदकाठी और गेंदबाजी के कारण इसे अनिल कुंबले कहा जाता था। (Team India Cricketer)

Team India Cricketer

Credit: Google

राहुल शर्मा को आईपीएल में डेक्कन चार्जेर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। राहुल शर्मा ने साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए IPL डेब्यू किया था।

पुलिस रेड में पकड़े गए

राहुल शर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन इसके बाद उन्हें फ्लॉप शो की वजह से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। (Team India Cricketer)

Team India Cricketer

Credit: Google

राहुल शर्मा की अगर बात की जाए तो उनके चार वनडे मैचों में 6 विकेट और दो टी20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने IPL करियर में 44 मैच खेले, जिसमें 40 विकेट लिए हैं। (Team India Cricketer)

साल 2012 में आईपीएल के दौरान मुंबई के जुहू में एक रेव पार्टी में पुलिस की रेड पड़ी, जिसमें राहुल शर्मा को पकड़ लिया गया था। (Team India Cricketer)

Also Read: Virat Anushka: अनुष्का ने पति विराट की सुबह 3 बजे वाली खोल दी पोल, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी!

दोबारा नहीं मिला मौका

तब राहुल शर्मा के साथ आईपीएल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेलने वाले के साथी प्लेयर वेन पार्नेल ने कहा था कि, वह नशा नहीं करते बल्कि गलत वक्त पर गलत स्थान पर समय गुजार रहे थे। (Team India Cricketer)

मुंबई पुलिस ने जुहू समुद्रतट के पास स्थित ओकवुड प्रीमियर होटलमें छापा मारकर दोनों प्लेयर्स को पकड़ा था। बता दें कि दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। (Team India Cricketer)

Team India Cricketer

Credit: Google

इस कांड के बाद उन्होंने साल 2013 में फिर से एक बार आईपीएल में वापसी की थी, लेकिन टीम इंडिया में खेलने का मौका दोबारा नहीं मिल पाया था। (Team India Cricketer)

Also Read: Ranveer Singh Joins Forces With Star Sports As Their Brand Ambassador For IPL 2023

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp