Top News

भोपाल के अंश पायन सिन्हा केबीसी की प्रोमो फिल्म में बने शिक्षक, भोपाल में ही हुई है 90 प्रतिशत शूटिंग

राजधानी भोपाल अपनी खूबसूरत लोकेशन्स के कारण हर फिल्म और सीरियल डायरेक्टर की पसंदीदा जगह बनी हुई है। हाल ही में प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Karodpati) की प्रमोशनल शॉर्ट फिल्म (Promotional Short Film) की शूटिंग भी भोपाल में ही की गई है। खास बात यह है कि भोपाल के प्रसिद्ध रंगकर्मी अंश पायन सिन्हा (Ansh Paayan Sinha) इसमें शिक्षक का किरदार निभा रहे हैं। इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और पीपली लाइव (Pipli Live) के नत्था (Nattha) यानि ओंकार दास माणिकपुरी (Omkar Das Manikpuri) मुख्य भूमिका में हैं।

इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन निर्देशक नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) ने किया है। नितेश दंगल और छिछोरे फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। वहीं सिनेमेटोग्राफी मलय प्रकाश ने की है। मलय प्रकाश (Cinematographer Malay Prakash) स्टार सिनेमेटोग्राफर के तौर पर जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने छपाक फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की थी।

सरकारी टीचर के किरदार में हैं अंश : 
इस प्रोमो मूवी में अंश एक सरकारी शिक्षक का किरदार निभा रहे हैं। स्कूल गांव की एक एक क्षतिग्रस्त इमारत में संचालित होता है। इमारत की मरम्मत के लिए लगभग 30 लाख रुपए की राशि की जरूरत होती है, जिसे इकट्ठा करने के लिए गांव का हर व्यक्ति केबीसी में जाने के लिए तैयारी करता है, लेकिन अंत में ओमकारदास माणिकपुरी अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने में सफल होते हैं

मुंबई में आज से शुरू हुआ हॉट सीट का शूट : 
इस शॉर्ट फिल्म का अंतिम सीन का शूट मुंबई में 10 जुलाई से शुरू हुआ है। जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर ओंकारदास माणिकपुरी बैठते हैं और अपने गांव के स्कूल के लिए विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए एक बड़ी राशि जीतते हैं। खास बात यह है कि प्रोमो फिल्म के जरिए भी केबीसी ने लोगों को हमेशा ज्ञान का अर्जन करने का संदेश दिया है।

दरअसल ओंकारदास माणिकपुरी इसमें  डिब्बा नामक किरदार निभा रहे हैं, जो गांव में ही छोटा सा काम करके अपनी अजीविका चलाता है, लेकिन वह हमेशा गांव में उपेक्षित रहता है और सब डब्बा डब्बा बोलकर उसका मजाक उड़ाते हैं। अंत में जब डब्बा एक बड़ी राशि जीत जाता है और एक सवाल का जवाब पूछने के लिए गांव में फोन लगाता है, तो ग्रामीणों से बोलता है कि “इस सवाल का जवाब तो मुझे आता है, लेकिन मैंने यह बताने के लिए फोन किया था कि मेरा नाम डब्बा नहीं अभय कुमार है।”

प्रोमो फिल्म में दिखेंगे भोपाल के कई रंगकर्मी : 
इस प्रोमो फिल्म की कास्टिंग प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chabada) की कम्पनी ने की है। मुकेश छाबड़ा से जुड़े हुए जैकी भावसार अंश को इस शॉर्ट फिल्म के लिए कास्ट करना चाहते थे। अंश ने इस रोल के लिए अपना ऑडिशन जैकी को भेज दिया था, जिसे देखने के बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अंश को शिक्षक के रोल के लिए फाइनल कर लिया। अंश बताते हैं कि इस प्रोमो फिल्म में लगभग अंत तक दिखेंगे।

अंश पायन सिन्हा के अलावा भोपाल से नीरज व्यास, कशफ खान और जबलपुर के अमित श्रीवास्तव भी इस शॉर्ट फिल्म में अलग अलग भूमिकाओं में दिखेंगे। इसके अलावा क्राउड में भी अलग अलग किरदारों को मौके दिए गए हैं, जिनमें विभा श्रीवास्तव, शिवांगी भदौरिया, पूजा गुप्ता और गौरव नामदेव प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें : पर्दे पर आना आसान नहीं, इसके लिए करनी होती है जबरदस्त मेहनत : बृजेन्द्र काला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp