Top News

15 हजार में पाएं 50 हजार वाला BeethoSOL LED स्मार्ट TV, जानिए क्या है ऑफर

BeethoSOL LED

बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करना जरूरी नहीं है और आप 15000 रुपये से कम में पूरे 43 इंच स्क्रीन साइज का बड़ा BeethoSOL LED टीवी खरीद सकते हैं। जमाना स्मार्ट टीवी का है, जिसे इंटरनेट से कनेक्ट करते हुए लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का वीडियो कंटेट बड़ी स्क्रीन पर आसानी से स्ट्रीम किया जा सकता है।

  • आप चाहें तो स्मार्ट टीवी को सीधे सैटेलाइट केबल से भी कनेक्ट कर सकते हैं और बिना इंटरनेट के भी टीवी देखें जा सकते हैं।

शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जो बड़ी स्क्रीन वाला BeethoSOL LED स्मार्ट टीवी बंपर छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है, उसका ओरिजनल प्राइस करीब 50 हजार रुपये है। इस टीवी पर 70% से ज्यादा फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Vivo V27 5G Pre-order Begins Today in India: Check Price, Offers and Specifications

BeethoSOL LED

credit: google

EMI पर भी उपलब्ध

इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ एक्सट्रा डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो BeethoSOL LED टीवी EMI पर भी खरीद सकते हैं, जैसा करने पर अलग से डिस्काउंट मिल सकता है।

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें…

ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में BeethoSOL LED TV (43BZ37) की कीमत 49,990 रुपये रखी गई थी। लेकिन इस ओरिजनल प्राइस के बजाय फ्लिपकार्ट से इसे 71% छूट के बाद केवल 14,394 रुपये में खरीदा जा सकता है।

आकर्षक बैंक ऑफर भी…!

IDBI Bank और Flipkart Axis Bank कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10% की अतिरिक्ट छूट मिल सकती है। इसके अलावा SBI Credit Card और Yes Bank Credit Cards से EMI लेनदेन की स्थिति में 10 % अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।

BeethoSOL LED

credit: google

BeethoSOL LED Smart TV के फीचर्स

इसमें फुल HD (1920*1080) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो टीवी में दो HDMI पोर्ट्स, बिल्ट-इन Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे विकल्प मिल जाते हैं।

BeethoSOL LED

credit: google

खास स्पेसिफिकेशन्स

दमदार ऑडियो के लिए इसमें कुल 24w आउटपुट वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं। Android TV आधारित सॉफ्टवेयर वाले इस टीवी में स्क्रीनकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। और Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: IQOO Z7 5G की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने बताई कीमत, Dimensity 920 प्रोसेसर है शामिल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp