iQOO 21 मार्च को भारत में जेड सीरीज का नया फोन iQOO Z7 5G लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने इस फोन की कीमत बताई है। iQOO Z7 5G में इसमें आपको मीडियाटेक Dimensity 920 5G प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर ने AnTuTu बेंचमार्क पर सबसे ज्यादा 485000 से अधिक का स्कोर रेट हासिल किया है।
- फोन के बारे में कंपनी का दावा है कि यह भारत में 64 मेगापिक्सल OIS Ultra-Stable कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

credit: google
जानें Qoo Z7 5G की कीमत
Qoo Z7 5G की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये होगी। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।
यह भी देखें: Samsung Galaxy A24 Officially Confirmed; Specifications, Renders Leak Online
ये रहे बैंक ऑफर
फोन के साथ HDFC बैंक और SBI बैंक के कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा और इसकी बिक्री 21 मार्च को लॉन्चिंग के साथ ही शुरू होगी।

credit: google
iQOO Z7 5G की फीचर्स
फोन के टीजर के साथ कंपनी ने फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी है। कंपनी के अनुसार, फोन को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट होगा।
लॉन्चिंग | 21-मार्च-23 (भारत) |
कंपनी | iQOO |
मॉडल | iQOO Z7 5G |
कैमरा | 64 मेगापिक्सल (प्राइमरी) |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 920 5G |
डिस्प्ले | 6.4 इंच (एमोलेड) |
चार्जिंग सपोर्ट | 44 वाट फास्ट चार्जिंग |
वेरियंट | 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज / 8 GB रैम 128 GB स्टोरेज |
कीमत | 6 GB रैम-18,999₹ & 8 GB रैम-19,999₹ |
ऑफर | बैंक कार्ड पर 1,500₹ का कैशबैक* |
MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर
साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर पैक किया जाएगा। iQOO Z7 5G को एमोलेड डिस्प्ले और 1,300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ पेश किया जाएगा।

credit: google
44 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कंपनी ने कहा कि फोन को 7.8 मिमी स्लिम डिजाइन में पेश किया जाएगा। iQOO Z7 5G में बड़ी बैटरी के साथ 44 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी देखें: OPPO Find N2 Flip की पहली सेल शुरू, देखिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले
वहीं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हुई है। iQOO Z7 5G को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सर्टिफिकेशन भी मिलेगा और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन के साथ बहुत ही पतला बेजल मिलेगा।