Top News

OPPO Find N2 Flip की पहली सेल शुरू, देखिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Find N2 Flip

OPPO Find N2 Flip की पहली सेल: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने सोमवार को अपने फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को भारत में लॉन्च कर दिया था। इसी क्रम में आज यानी 17 मार्च को पहली बार  बिक्री के लिए ओप्पो के नए फोन OPPO Find N2 Flip को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

  • खास बात यह है कि इस फोन के साथ 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

Oppo Find N2 का कैमरा सेटअप

OPPO Find N2 Flip में आपको 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की एमोलेड मेन स्क्रीन मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

OPPO Find N2 Flip

credit: google

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के साथ मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बंपर डिस्काउंट!! Redmi Note 11s पर पाएं 14,599₹ की भारी छूट, फीचर्स ऐसे कि मना नहीं कर पाओगे!

फोन में 256 जीबी की स्टोरेज

Oppo Find N2 Flip में  एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 मिलता है। फोल्डेबल फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आर्म माली-G710 MC10 जीपीयू और 8 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

देखिए कनेक्टिविटी

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक अंडर-स्क्रीन एंबियंट लाइट सेंसर के साथ-साथ एक अंडर-स्क्रीन कलर टेम्परेचर सेंसर भी है।

सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट

Oppo Find N2 Flip में 44W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक की गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलता है।

OPPO Find N2 Flip

credit: google

OPPO Find N2 Flip की कीमत

OPPO Find N2 Flip को ओप्पो के स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से 89,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। कैशबैक के साथ फोन की इफेक्टिव प्राइस 79,999 रुपये हो हो जाएगी। यह फोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

देखिए बैंक ऑफर

यदि आप HDFC, ICICI Bank, SBI Cards, Kotak Bank, IDFC First Bank, HDB Financial Services, One Card और Amex के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है और 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज + लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।

      कंपनी       Oppo
      मॉडल        Oppo Find N2 Flip
      कैमरा      50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर
    सेल्फी कैमरा                                 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
      डिस्प्ले   6.8 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड
       बैटरी       4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी
      ऑफर्स  कार्ड पेमेन्ट*- 5,000₹ कैशबैक,

एक्सचेंज ऑफर*- 2,000₹

      कीमत            89,999 ₹
      क्षमता       8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज
   कहां मिलेगा       ओप्पो के स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर

 

फोन की बैटरी

Oppo Find N2 Flip में 44W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक की गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलता है।

ऐसे हैं फोन के फीचर्स

Oppo Find N2 Flip को भारत में भी ग्लोबल वेरियंट वाले स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.8 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो (1,080×2,520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

OPPO Find N2 Flip

credit: google

ये रहे डिस्प्ले रिजॉल्यूशन

डिस्प्ले के साथ पिक्सल डेनसिटी 403ppi और टच सैंपलिंग रेट 240Hz मिलता है। वहीं कवर डिस्प्ले में 382×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz की  रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 250ppi की पिक्सल डेनसिटी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A14 With Big Battery Officially Launched: All Details

OPPO Find N2 Flip का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Oppo Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी कैमरा  2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सोनी IMX355 सेंसर के साथ आता है। फोल्डेबल फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है, इसके साथ सोनी IMX709 RGBW सेंसर है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp