Automobile

हुंडई Creta भी नहीं टिकती Tata की इस एसयूवी कार के सामने, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज

Tata

Tata: वर्तमान समय भारत में टाटा की कारों को खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि इन कार में कई ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो महंगी महंगी कारों में भी नहीं मिलते हैं इसी के साथ इन कार की कीमत काफी कम रखी जाती है क्योंकि भारत के ज्यादातर लोग मीडियम रेंज और कम कीमत की कार को ही खरीदते है वही आपको बता दें कि टाटा की एक ऐसी भी कार है जिसके सामने हुंडई क्रेटा भी नहीं टिकती है क्योंकि यह कार काफी दमदार फीचर्स के साथ आती है।

भारत में पिछले कुछ सालों से Tata Nexon की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है क्योंकि जब से यह कार लॉन्च हुई है तब से यह दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है इसी के साथ इस कार का माइलेज भी काफी ज्यादा है जिस वजह से काफी लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं वही आपको बता दे कि टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में भी होंडा क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है।

टाटा नेक्सन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Tata Nexon Technical Specifications)

Tata

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • फ्यूल टाइप:- टाटा नेक्सन कार डीजल से चलती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1497 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- टाटा नेक्सन कार 113 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह कार 260 एनएम की टोर्क को भी जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल चार सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।

टाटा नेक्सन के फ़ीचर्स (Tata Nexon Features)

  • इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।
  • टाटा नेक्सन में 44 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • इसी के साथ इस कार में 350 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जाता है।
  • इस कार में टोटल 2 एयरबैग दिए जाते हैं जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग शामिल है।
  • टाटा नेक्सन में एंटरटेनमेंट के लिए 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले दी गई है।
  • इसी के साथ इस कार में टोटल 8 स्पीकर लगाए गए हैं।

Tata Nexon की कीमत

Tata

Credit: Google

यह भी पढ़े: Tata Punch की नींद उड़ा रही है Maruti की यह कार, कम कीमत में मिल रहे हैं ज्यादा फ़ीचर्स, बिक्री के मामले में पंच से आगे

आपको बता दें कि भारत में Tata Nexon के बेस वेरिएंट की कीमत 7.80 लाख रुपए रखी गई है जो इसके एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है वही इस कार के टॉप वैरियंट की कीमत 14.35 लाख रुपए रखी गई है लेकिन आपके शहर में इस कार की ऑन रोड कीमत है थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Tata Nexon बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा से आगे

हुंडई क्रेटा को भारत के काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं लेकिन टाटा की तरफ से आने वाली टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है वही आपको बता दे कि फरवरी 2023 में भारत में हुंडई क्रेटा की 10,421 यूनिट्स बेची गयी थी जबकि फरवरी 2023 में टाटा नेक्सन की करीब 13,914 यूनिट्स बेची गयी थी।

यह भी पढ़े: Kia Launched Its Seltos And Sonet With Diesel iMT Powertrain

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp