Automobile

इन पांच बाइको में उपलब्ध हैं Dual ABS फीचर, जानिए कौनसी हैं ये बाइक्स और क्या हैं इनके फीचर

Dual ABS

Dual ABS Bikes: आज कल वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा गाड़ियों मे सुरक्षा की दृष्टि से कई नए फीचर डाले जाते हैं। वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा आज कल सुरक्षा को सबसे पहले स्थान दिया जाता है।

अगर बात करे, दो पहिया वाहन की तो कंपनियां अधिक सुरक्षा के लिए Dual ABS बाइक को ला रही हैं। जानिए ऐसी BIKES के बारे मे जिसमें Dual ABS जैसे फीचर उपलब्ध हैं।

1. पल्सर एनएस160

बजाज द्वारा हाल ही में 15 मार्च को पल्सर एनएस160 के 2023 वर्जन को लॉन्च  किया गया है। कंपनी ने बाइक में Dual ABS सेफ्टी फीचर उपलब्ध कराया है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 1.35 लाख रुपये है।

Dual ABS

credit: google

इसमे ड्युल चैनल के साथ साथ फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर,लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गॉज, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फिचर शामिल है। साथ ही कई आकर्षिच रंग Red/ Black, Blue/Black और Fossil Grey पर उपलब्ध है।

2. बजाज पल्सर एन160

Dual ABS

credit: google

बजाज की पल्सर एन 160 मे Dual ABS सेफ्टी फीचर उपलब्ध है। 1.23 से 1.30 लाख कीमत वाली इस बाइक मे 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टिड इंजन उपलब्ध है। ये बाइक 16 पीएस की पावर जनरेट करता है। ये 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

3. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

टीवीएस की अपाचे आरटीआर 200 4वी मे भी ड्यूल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर उपलब्ध है। इस फिचर के साथ आने वाली यह पहली बाइक है जिसका मास प्रोडक्शन किया है।

Dual ABS

credit: google

Dual ABS के साथ 142,420 रुपये की इस बाइक मे 197.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन उपलब्ध है। ये 41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Also read: Hero और Honda के दो नए मॉडल, जानिए कौन है बेहतर

4. यामाहा FZ25

Dual ABS

credit: google

1,34,800 रुपये की इस बाइक मे ड्यूल चैनल एबीएस सेफ्टी फिचर उपलब्ध है। ये 43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक मे 249 सीसी का इजंन उपलब्ध है। ये 20.50 बीएच की पावर जनरेट करता है।

5. पल्सर एनएस 200

Dual ABS

credit: google

1,31,219 रुपये की इस बाइक मे ड्यूल चैनल एबीएस सेफ्टी फिचर है,इसी के साथ ये बजाज की तीसरी ऐसी बाइक है, जिसमे ये सुविधा दी गई है। 12 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ ये 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही 199.5 सीसी का इंजन जनरेट करती है।

Dual ABS फिचर

Dual ABS

credit: google

पहिये की गति को निर्धारित करने के लिए दोनों पहियों के बीच सेंसर का प्रयोग करता हैं। ये सेंसर हमे इस बात की जानकारी देता हैं कि पहिया कब लॉक होने वाला हैं। ड्यूल ABS पहिये को लॉक होने से रोकता हैं। ये ब्रेकिंग के दबाव को समायोजित कर बाइक को स्थिर रखने में सहायता करता हैं।

Also read: Maruti Fronx Is Expected To Launch Soon; Know The Date

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp