Politics

Navjot singh sidhu: नवजोत सिंह सिध्दू की जल्द होगी रिहाई, इस अपराध में हुई थी जेल

Navjot singh sidhu

Navjot singh sidhu: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिध्दू एक अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं। रोडरेज की घटना में नवजोत सिंह सिध्दू ने एक बुजुर्ग को मुक्का मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिध्दू को एक साल की सजा सुनाई थी। 1988 के इस मामले में लंबी चली सुनवाई के बाद नवजोत सिंह सिध्दू को यह सजा मिली थी।

सजा मिलने के बाद नवजोत सिंह सिध्दू लगातार जेल में ही रहे और एक भी छुट्टी नहीं ली। इसी का फायदा उन्हें मिलेगा और अब वह जेल से बाहर आने वाले हैं। (Navjot singh sidhu)

आप पार्टी ने विचार नहीं किया

इससे पहले उनकी 26 जनवरी को ही रिहाई की उम्मीद जताई जा रही थी। इसके पीछे उनके अच्छे बर्ताव को वजह माना जा रहा था। लेकिन प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने उनके नाम पर विचार ही नहीं किया।

Navjot singh sidhu

Credit: Google

नवजोत सिंह 20 मई 2022 को जेल गए थे, लेकिन उन्हें रिहाई के लिए 19 मई 2023 तक इंतजार नहीं करना होगा। जेल नियमों के अनुसार कैदियों को हर महीने चार दिन की छुट्टी दी जाती है। (Navjot singh sidhu)

लेकिन सिध्दू ने इस दौरान एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। इस वजह से उनकी सजा 48 दिन पहले मार्च के आखिर में पूरी हो जाएगी और वह 1 अप्रैल को बाहर आ सकते हैं। (Navjot singh sidhu)

जब रिहाई की टूटी थी आस

इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी नवजोत सिंह सिध्दू के रिहा होने की आस जाग गई थी। जेल प्रशासन ने 56 लोगों की फाइल बनाई थी, जिन्हें अच्छे व्यवहार के चलते गणतंत्र दिवस के दिन जेल से रिहा होना था।

Navjot singh sidhu

Credit: Google

लेकिन कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा नहीं जाएगा। ना यह प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ और ना ही यह पंजाब राज्यपाल के पास साइन होने के लिए गया। (Navjot singh sidhu)

पंजाब कांग्रेस का एक गुट सिध्दू के स्वागत की तैयारियों में भी जुट गया था, लेकिन सब पर पानी फिर गया।

Also Read: Inflammation: Cause of Infertility? , Expert tips to improve infertility

सिध्दू की पत्नी हुई थी गुस्से से लाल

वहीं, 26 जनवरी को जब सिध्दू की जेल से रिहाई नहीं हो पाई तो उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिध्दू ने सोशल मीडिया पर जमकर पंजाब की आप सरकार के खिलाफ हमला बोला था। (Navjot singh sidhu)

Navjot singh sidhu

Credit: Google

यही नहीं सिध्दू के विरोधी कहे जाने वाले मनीष तिवारी और अमरिंदर राजा वडिंग ने भी मान सरकार पर वार किया था। बता दें कि NDPS और संगीन जुर्मों के अलावा एक महीने में सौंपे गए काम की प्रगति व कैदियों के आचरण के आधार पर चार से पांच दिन की छूट दी जाती है। (Navjot singh sidhu)

इसके अलावा कुछ सरकारी छुट्टियों का फायदा भी कैदी को मिलता है। इस तरह नवजोत सिध्दू के खाते में कुल 48 छुट्टियां हैं और इसका लाभ उन्हें मिल सकता है। (Navjot singh sidhu)

Also Read: Best Father Advise To Son: शादी से पहले लें पिता की ये जरूरी सलाह क्योंकि पापा से अच्छा दोस्त कोई नहीं होता!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp