Bollywood

क्यों कहा Kabzaa को केजीफ की “ सस्ती कॉपी ”

Kabzaa

17 मार्च को कन्नड़ फिल्म Kabzaa रिलीज हो रही है। इस फिल्म को केजीफ की सस्ती कॉपी बताया जा रहा है। जहां रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीफ ने ताबड़तोड़ कमाई की थी, वही इस फिल्म से भी कुछ उसी तरह की कमाई की उम्मीद की जा रही ह

 दर्शक फिल्म को बता रहे लो बजट केजीफ

फिल्म Kabzaa को केजीफ की कॉपी बताया जा रहा है,क्योकिं यह फिल्म कुछ उसी तरह का अहसास दर्शको को देती है।फिल्म के ग्राफिक्स और सेट डिजाइन फिल्म को केजीफ की तरह दिखाने की पूरी कोशिश की गई है।

फिल्म का बजट भले ही केजीफ से कम हो,लेकिन फिल्म Kabzaa फिर भी आनंद पूरा केजीफ की तरह ही देती है।फिल्म की सभी प्रमुख वस्तुएं समान रखी गई है।बस कहानी में हल्का सा बदलाव फिल्म में साफ नज़र आता है।

Also Read:Shehnaaz Gill: Hottness का बिखेरा जादू, पर फैंस को नहीं आया रास बोले-रट्टा मार के आई थी

फिल्म में रॉकी भाई के स्थान पर अब अर्केश्वर दिलों मे तबाही मचाने के लिए आ रहा है।फिल्म के लीड के लुक ने ही लोगो को फिल्म का दीवाना बना दिया है।एक्टर की बेहतरीन डायलॉग और दमदार एक्शन ने लोगों को पागल कर दिया है।

क्या उपेन्द्र राव के करियर में आएगा भारी उछाल

Kabzaa

credit: google

फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में उपेन्द्र राव नज़र आने वाले है।उपेन्द्र राव काफी दमदार एक्टर है,और शायद हो सकता है कि यदि यह फिल्म भी केजीफ की तरह सुपरहिट रही,तो वह सुपरस्टार बन सकते है।इस फिल्म की अपार सफलता उपेन्द्र राव के लिए वरदान साबित हो सकती है।

फिल्म में बतौर अभिनेत्री श्रिया सानन नज़र आऐंगी। फिल्म में अभिनेत्री का नाम मधुमति होने वाला है।साथ ही फिल्म में सहायक एक्टर के तौर पर सुदीप किच्चा,दानिश अख्तर,मनोज वाजपेयी,मुरली शर्मां,नवाब शाह औऱ प्रकाश राज नज़र आने वाले है।

फिल्म की कहानी को लोगो द्वारा काफी सराहा जा रहा है।फिल्म का बजट120 करोड़ रखा गया है।साथ ही डायरेक्टर आर. चन्द्रू इस फिल्म को अपना निर्देशन देने वाले है।

कब्जा  की कहानी केजीफ से है कितनी अलग

फिल्म की कहानी आजाद देश के कुछ वर्षे के बाद से प्रारंभ की जाती है।कहानी के मुख्य किरदार अर्केश्वर एक वायूसेना अधिकारी होते है, और उनके पूर्वज स्वंतत्रता सेनानी होते है।फिल्म में नायक को एक धनी स्त्री मधुमति से प्रेम हो जाता है।

अर्केश्वर अपनी जीवन काफी शांतिप्रिय तरीके से व्यतीत कर रहा होता है,तब ही उसके जीवन एक नया मोड़ लेता है और वह गैंगस्टर के गिरोह में शामिल हो जाता है।फिर अर्केश्वर के जीवन में हुए इस बदलाव के कारण वह गैंगस्टर बन जाता है।

अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म केजीफ की तरह ही कमाई कर पाएगी या फिर इस फिल्म पर सस्ती कॉपी का टैग लग जाएगा। लेकिन जिस तरह की दर्शको की प्रतिक्रिया फिलहाल सिनेमाघरों में दिख रही है,फिल्म के हिट होने की संभावना व्यक्त कर रही है।

Also Read:Kabzaa Honest Review: Low-Budget KGF With Same Screenplay And Pattern

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp