Top News

राजनीति पर बनी नयी वेब सीरीज तांडव पर भड़के लोग, हिन्दू धर्म को आहत करने के लगाए आरोप

हाल ही में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि यह वेब सीरीज हिन्‍दू धर्म की मान्‍यताओं को आहत करती है इसलिए सोशल मीडिया पर लोग राजनीति पर बनी इस सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

बैन तांडव का मामला अब लोगों तक ही सीमित नहीं रहा, इसमें राज‍नीति में भी एंट्री ले ली है। बीजेपी कार्यकर्ता कपिल मिश्रा ने इस वेब सीरीज पर आक्रोश जताते हुए डायरेक्‍टर पर दलितों और हिंदुओं के अपमान करने के संगीन आरोप लगाए हैं। कपिल मिश्रा ने इस मुद्दे पर एक वीडियो शेयर कर इस पर दंगे फैलने के आरोप लगाए हैं।

यहां देखें वीडियो-

क्‍यों हो रहा विवाद ?

बैन तांडव की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि राजनीति पर बनी इस सीरीज में कुछ ऐसे सीन शामिल हैं जो हिंदू धर्म को आहत करते हैं। नीचे वीडियो में दिखाया गया यह सीन जिसमें जीशान अयूब शिवा की भूमिका निभा रहे और छात्र इस पर मजाक उड़ा दिखाई दे रहे हैं। लोगों इन सीन की वजह से इस सीरीज को बैन करने की मांग की है।

लोगों में आक्रोश-

हिन्‍दू धर्म के बार बार अपमान किए जाने की भावना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्‍से में देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगभग 1 लाख से ज्‍यादा लोग इस वेब सीरीज के बैन करने की मांग करते देखे जा सकते हैं।

तांडव वेब सीरीज-

अमेजॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई ताडंव सीरीज वर्तमान समय की राजनीति को ध्‍यान में रखते हुए बनाई गई है। हालांकि इस सीरीज की कहानी रियल लाइफ मूमेंट पर आधारित नहीं है यह सिर्फ लोगों को इंटरटेन करने के लिए बनाई सामान्‍य वेब सीरीज है, सीरीज में सैफ अली खान मुख्‍य भूमिका में है।

यहां देखें ताडंव वेब सीरीज का ट्रैलर –

यह भी जरूर पढ़ें-पावर और राजनीति के बीच का गंदा खेल दिखाएगी सैफअली खान की नयी सीरीज तांडव, यहां देखें ट्रैलर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp