Top News

देश की मशहूर पत्रकार निधि राजदान हुईं फर्जीवाड़े का शिकार, हार्वर्ड में पढ़ाने का ऑफर निकला फ्रॉड

NDTV की मशहूर पत्रकार निधि राजदान ने जॉब ऑफर को लेकर उनके साथ हुए फर्जीवाड़े का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।

अपनी निडर पत्रकारिता के लिए दुनिया में पहचानी जाने वाली निधि राजदान ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि वह “बहुत गंभीर फ़िशिंग अटैक” का निशाना बन गई हैं जब उन्हें पता चला कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाने का उनके पास आया ऑफर झूठा है। निधि ने इस ऑफर के लिए पिछले साल अपने 21 साल के कार्यरत कार्यालय NDTV को छोड़ दिया था।

अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस फर्जी फ्रॉड का खुलासा करते हुए निधि ने बताया कि उन्‍हें यकीन दिलाया गया था कि वह सिंतबर महीने से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने जा रही हैं लेकिन कोरोना के कारण हो रही निरंतर देरी ने उनके मन में अशंकाएं पैदा कर दी। निधि ने आगे कहा कि वह अपनी नई जॉब को लेकर काफी खुश थी और तैयारी भी कर रही थीं।

निधि राजदान (Nidhi Razdan) अपनी निडर पत्रकारिता के लिए पूरे देश भर में पसंद की जाती है, 21 साल पत्रकारिता में काम कर रहीं निधि ने कई बड़े राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों के इंटरव्‍यू किए हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-राजनीति पर बनी नयी वेब सीरीज तांडव पर भड़के लोग, हिन्दू धर्म को आहत करने के लगाए आरोप

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp