Sports

AUS vs PAK: ICC की मार से बाल-बाल बची पाक टीम, फील्डिंग में Saim Ayub की कैप से लगी गेंद, फिर भी क्यों नहीं लगा जुर्माना?

Saim Ayub outfield during AUS vs PAK 3rd test

AUS vs PAK: ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) के बीच सिडनी में सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्‍तान के युवा खिलाड़ी सईम अयूब (Saim Ayub) की फील्डिंग की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल उनकी कैप के कारण बाउंड्री के पास गेंद रुक गई, मगर इसके बावजूद शान मसूद (Shan Masood) की पाकिस्‍तानी टीम पर पेनल्‍टी नहीं लगाई गई.

स्मिथ की गेंद पर हुई ये घटना(AUS vs PAK)-

मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 64वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 166 रन था। साजिद खान गेंदबाजी कर थे और स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ थे।

कैप से टकराई गेंद-

स्मिथ  ने गेंद को कवर के ऊपर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं कर सकी और बीच में ही ग्राउंड पर आ गिरी। अब ऐसे में अय्यूब ने गेंद को बाउंड्री की ओर जाने से रोकने के लिए स्लाइड लगाई। इस बीच गेंद उनकी कैप से टकरा गई। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी गेंद को रोकने में कामयाब रहे।

आईसीसी का जुर्माना लगने से बचा पाक-

आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर गेंद हेलमेट या कैप ये टकराती है तो टीमों पर पांच रन का जुर्माना(AUS vs PAK) लगाया जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अय्यूब के साथ ऐसा नहीं हुआ। दरअसल गेंद गलती से अय्यूब की टोपी को लग गई थी। ऐसे में पाकिस्तान एक बड़ी पेनल्टी से बच गया।

Also Read: आखिरी टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन हुई गुम, की भावुक अपील, ढूंढने वाले को देंगे इनाम

हादसे से बचे आय्यूब-

साथ ही आय्यूब एक बड़ी चोट से बच गए। स्लाइड लगाते हुए आय्यूब का बायां घुटना आउटफील्ड(Saim Ayub) से मिट्टी का एक टुकड़ा जमीन पर उछलकर पड़ने से उसमें फंस गया। ऐसे में उन्हें चोट भी लग सकती थी। अगर बात करें आय्यूब के डेब्यू की चो वह कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी में हेडलवुज ने उन्हें 0 पर पवेलियन भेजा।

डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान-

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने डेविड वार्नर को जीवनदान देते हुए स्लिप कॉर्डन का आयान कैच ड्रॉप किया। इसके बाद उन्होंने मिचेल मार्श का कैच भी ड्रॉप किया। दूसरी पारी में आय्यूब को 34 रन पर नाथन लियोन ने पवेलियन भेजा।

Also Read: साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमटी, भारत ने जायसवाल का विकेट गंवाया

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp