Sports

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमटी, भारत ने जायसवाल का विकेट गंवाया

IND vs SA 2nd Test

IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में आज से दूसरे टेस्‍ट का आगाज होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

IND vs SA 2nd Test Match

IND vs SA, 2nd Test Day-1: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में आज दूसरे व अंतिम टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है। दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्‍गर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

सिराज ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड(Mohammed Siraj Test)

इस मैच में भारत की तरफ से सबसे घातक गेंदबाजी मो. सिराज(Mohammed Siraj) ने की और उन्होंने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए जिसमें 3 ओवर मेडन थे। साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से सिराज ने टेस्ट में तीसरी सबसे बेस्ट स्पैल फेंकने का कमाल किया और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुंबले ने साउथ अफ्रीका की धरती पर इससे पहले 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे जबकि सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और उन्हें पीछे छोड़ दिया। साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे बेस्ट स्पैल फेंकने का कमाल शार्दुल ठाकुर ने किया था और 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

7/61 – शार्दुल ठाकुर, जोहान्सबर्ग, 2022
7/120 – हरभजन सिंह, केप टाउन, 2011
6/15 – मोहम्मद सिराज, केप टाउन, 2024
6/53 – अनिल कुंबले, जोहान्सबर्ग, 1992
6/76 – जवागल श्रीनाथ, गकेबरहा, 2001
6/138 – रविन्द्र जडेजा, डरबन, 2013

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

भारत 2 टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ा हुआ है. उसे यहां क्लीन स्वीप से बचने के लिए न सिर्फ अपनी हार टालनी होगी बल्कि सीरीज में बराबरी के लिए यह टेस्ट मैच जीतना भी होगा. हालांकि केपटाउन में उसका टेस्ट रिकॉर्ड अभी तक बिल्कुल भी उत्साहजनक नहीं है.उसने यहां 1993 में पहला टेस्ट खेला था, लेकिनआज तक वह यहां कोई टेस्ट जीत नहीं पाया है. अब तक खेले 6 टेस्ट में से 4 में हार और 2 ड्रॉ रहे हैं. अगर भारत यहां जीत दर्ज करता है तो यह उसके लिए ऐतिहासिक पल होगा.

Also Read: आखिरी टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन हुई गुम, की भावुक अपील, ढूंढने वाले को देंगे इनाम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp