Shura Khan And Arbaaz Khan Honeymoon Photo: अरबाज खान ने बीते साल 24 दिसंबर को शूरा खान से शादी की है। वहीं दोनों अपना नई ईयर और हनीमून एक साथ ही मन रहें हैं। वही दोनों के सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर शूरा खान ने साझा की है। अभी हाल ही में ये कपल 30 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था।
कब किया था Arbaaz ने प्रोपोज़?
शादी के 5 दिन पहले 19 दिसंबर को अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को शादी के लिये प्रपोज़ किया था। जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे अरबाज शूरा को किसी रेस्ट्रोरेंट में अपने घुटनो पर बैठकर प्रपोज़ कर रहे थे, उन्होंने शूरा को फूलों का गुलदस्ता और एक डायमंड रिंग देते नज़र आये थे। वहीं आज उनकी हनीमून की भी तस्वीरें सामने आयी हैं।
क्या है शूरा और अरबाज की तस्वीर?
शादी के 10 दिन बाद आज शूरा खान ने अपने हनीमून की पहली तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। तस्वीर में पति Arbaaz और शूरा दोनो के हाथ नज़र आ रहें हैं। शूरा खान मेकअप आर्टिस्ट ने लिखा है “मैं और मेरा”और पति अरबाज खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग भी किया है।
Read Also: क्या Arbaaz के बाद Malaika करेंगी 2024 में दूसरी शादी?
View this post on Instagram
शादी के बाद मलाइका को किया अनफॉलो!!
शादी के बाद खबर आयी थी की बुधवार यानि 27 दिसंबर को अरबाज खान ने अपनी एक्स वाइफ मलाइका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं आपको बता दे की अरबाज और मलाइका तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहें हैं। अरबाज और मलाइका दोनों कई बार बेटे अरहान खान के साथ स्पॉट हुए हैं और हमेशा ने उनकी दोस्ती बहुत अच्छी रही है। मलिका के भी अरबाज की फॅमिली के साथ अच्छे रिश्ते हैं। क्रिसमिस पर सलमान खान ने मैलका के लिए गिफ्ट भी भेजा था।
Read Also: Ira Khan Wedding: इरा खान की शादी से पहले, दुलहन की तरह सजा आमिर का घर!