PM Modi: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन बचे हैं और पूरा देश इसमें हिस्सा लेने को तत्पर है। देश के हर कोने में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बड़े बड़े नेता अभिनेता महंत पीठाधीश सभी को निमंत्रण दिए जा रहे हैं।
वहीं जैसे जैसे हम 22 जनवरी की ओर जा रहे हैं, वैसे वैसे पूरा देश जैसे राममय होता जा रहा है। उसी पर जुबिन नौटियाल का एक भजन बहुत पॉपुलर हो रहा है। जिसपे देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी आपने विचार साझा किये और सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जुबिन नौटियाल और पावल देव की मनमोहन आवाज़ में ये भजन “मेरे घर राम आये हैं” आजकल लोग खूब सुन रहे है। जैसे जैसे अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारिक करीब आती जा रही है। देश राममय होता जा रहा है देश का हर एक वासी प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने को बेकरार है। वहीं जुबिन नौटियाल और पावल देव का भक्ति में डूबे इस भजन को सुनकर सब राम धुन में खोते जा रहे हैं। इस भजन में जुबिन नौटियाल के साथ पावल देव की भी आवाज है और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने क्या कह कर की भजन की तारीफ?
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी …” उसके साथ उन्होंने भजन की यूट्यूब लिंक भी साझा की है जिससे भक्तजन भजन को सुन सके और वो भी राम धुन में मगन हो सके।
कब हुआ था ये भजन रिलीज़?
ये भजन पिछले साल रिलीज़ हुआ था। परन्तु अभी राम मंदिर उद्धघाटन की तारीख करीब आती जा रही है, इस भजन की पॉपुलरटी भी बढ़ती जा रही है। अयोध्या में ही नहीं पुरे देश में उत्सव का माहौल है। ऐसे में इस भजन को करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने सुना है और उतनी ही तेजी से सुनने और देखने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है।
आगे पढ़िए: RAM MANDIR: 70.5 एकड़ में फैले विशाल राम मंदिर में 44 द्वार होंगे। क्या सब प्रवेश के लिए खुले?
आगे पढ़िए: Ayodhya Ram Mandir: मूर्तिकार अरुण योगीराज राम लला अब अयोध्या राम मंदिर के आकर्षण होंगे!