Bihar

Attack on Biharis: तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला, ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर घर लौटे व्यक्ति ने सुनाई आपबीती…

Attack on Biharis

मुंगेर। तमिलनाड़ के त्रिपुर (Tripur) में लगातार में लगातार हिंदी भाषियों पर हमले (Attack on Biharis) हो रहे हैं। इस घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है, लेकिन मौत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि लगातार हो रही हिंसा के कारण मुंगेर जिला के कई मजदूर डर के साए में जी रहे हैं। दरअसल तमिलनाडु के त्रिपुर में एक बिहारी टोला है, जिसे छोटा असरगंजके तौर पर जाना जाता है।

यहां मुंगेर के असरगंज के कई लोग रहकर काम करते हैं। हालांकि कि इन दिनों हो रही हिंसा के बीच त्रिपुर से असरगंज लौटने का दौर अब शुरू हो गया है। (Attack on Biharis)

हिंदी भाषियों पर हमले (Attack on Biharis)

त्रिपुर से लौटे असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा निवासी सत्यनारायण पंजियारा का लड़का 19 वर्षीय रोशन कुमार ने बताया कि त्रिपुर में हमारी कॉलोनी के आस-पास हिंदी भाषियों पर अभी हमले नहीं हो रहे हैं।

लेकिन कुछ ही दूरी पर हिंदी भाषियों पर लगातार हमले (Attack on Biharis) होने से वहां पर दहशत का माहौल बना हुआ है। इसलिए वहां से किसी तरीके से खुद की जान बचाकर घर असरगंज वापस लौटा हूं।

टॉयलेट में बैठकर पहुंचा घर

रोशन कुमार ने बताया कि वहां से लौटने का एक ही सहारा था, वो है रेल सेवा, जिसमें टिकट नहीं मिल रहा है। माहौल ऐसा है कि लोग किसी तरह से रेल की खिड़की के अंदर से ट्रेन के कोच में घुसकर 3 दिन में असरगंज पहुंचे हैं।

Attack on Biharis

Credit- Google

कई लोग डर के मारे ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर किसी तरह भागकर अपने घर आ रहे हैं। रोशन कुमार ने बताया कि वह आनन-फानन में वह अपने माता-पिता और भाई को छोड़कर घर पहुंचा है। (Attack on Biharis)

Also Read: Tata Motors Has Witnessed A Huge Success

सरकार से फंसे लोगों को निकालने की अपील

पोता रोशन कुमार के घर पहुंचने पर दादा-दादी बेहद खुश हैं। लेकिन, बेटा और बहू के नहीं आने पर बुजुर्ग महिला काफी परेशान है।

 

5eb8e0952200005d12828782

रोशन कुमार ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार से तमिलनाडु राज्य में फंसे हजारों लोगों को त्रिपुर से सही सलामत निकालने की गुहार लगाई है। इसके अलावा वहां के रेलवे स्टेशन का भी एक वीडियो जारी किया गया कि स्टेशन और ट्रेनों की मौजूदा हालत क्या है।

Also Read: Osho Biopic 6 मार्च को को OTT पर होगी रिलीज, शुरू से लेकर अंत तक पूरी यात्रा दिखाई जाएगी। अध्यात्म के क्षेत्र में दिलचस्प है ओशो की जर्नी!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp