Uttar Pradesh

Atique Ahemad: मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया और रगड़े ही जा रहे हैं- अतीक अहमद!!

Atique Ahemad

Atique Ahemad: उमेश पाल हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही है। आरोपी को साबरमती जेल से लाया जा रहा है, मतलब अतीक अहमद को उसी रूट से लाया जा रहा है, जिससे वह पहले आया था।

अतीक को साबरमती जेल से होते हुए राजस्थान के उदयपुर से मप्र के शिवपुर होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज पहुंचाया जाएगा। अतीक का काफिला देर रात को राजस्थान के डाबी थाना बूंदी में रुका तो वह वैन से नीचे उतरा।

फिर वह गाड़ी में दोबार बैठा तो उसने मौके पर मौजूद मीडिया वालों से उसने बात भी की। उसका कहना था कि उसका परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। (Atique Ahemad)

उसने कहा कि माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गई थी, उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं, मैं तो जेल में बंद था। ((Atique Ahemad))

परिवार को मिट्टी में मिलाया ((Atique Ahemad))

शिवपुरी पहुंचने पर अतीक अहमद ने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों की वजह से आज में महफूज में हूं।

Atique Ahemad

एक मीडिया को जवाब देते हुए अतीक बोला कि उसके परिवार को मिट्टी में मिला दिया गया और अब रगड़े ही जा रहे हैं।

डॉन को लग रहा डर

बता दें कि जो पुलिस टीम पहले लाने गई थी, उसे ही इस बार फिर से अतीक को लाने भेजा है। एक जीप और दो बंदी रक्षक वाहन के साथ इस पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल हैं।

Atique Ahemad

प्रयागराज पुलिस उमेश पाल मर्डर में अतीक अहमद को आरोपी बना चुकी है। एक बार फिर से अतीक की आंखों में डर देखने को मिल रहा है। (Atique Ahemad)

शाम को पहुंचेगा प्रयागराज

ऐसा बताया जा रहा है कि अतीक का काफिला शाम को छह बजे तक प्रयागराज पहुंच सकता है। अतीक को प्रयागराज कोर्ट में उमेश पाल मर्डर मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp