Top News

मध्य प्रदेश में एक अक्टूबर से खुलेंगे सभी 6 टाइगर रिजर्व पार्क, ऑनलाइन करें बुकिंग

Tiger Reserve Park Will Open In Madhya Pradesh-  1 अक्टूबर से पर्यटक सभी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के कोर एरिया का मज़ा ले सकेंगे। बाघों को नज़दीक से देखने का मिलेगा मौका। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी ये सभी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गयी है। जिसकी जानकारी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर दी।

इसलिए खास है मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व पार्क

भारत में 2018 में बाघों की गिनती की गयी थी जिसमें कुल बाघ 2,967 पाए गए और उसमें सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश राज्य में कुल 526 बाघ मिले जो किसी भी राज्य के मुकाबले ज्यादे थे साथ ही मध्य प्रदेश राज्य को “बाघ राज्य” होने का टैग भी मिला था।

केवल मध्य प्रदेश राज्य के कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क में हार्ड ग्राउंड बारहसिंगा पाया जाता हैं जिसकी कुल संख्या 1000 से भी ज्यादा है।

टाइगर पार्क के लिए बुकिंग

पहली बुकिंग 29 अगस्त से 2 सिंतबर तक होगी – पहली बुकिंग में 1 से 15 अक्टूबर तक के लिए बुकिंग होगी।

दूसरी बुकिंग 3 सिंतबर से 16 अक्टूबर तक होगी- जिसमें अगले 120 दिनों के लिए बुकिंग की जाएंगी।

बुकिंग पोर्टल

www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर राष्ट्रीय उद्यान सिंबॉल पर क्लिक करें तो बुकिंग के लिए साइट खुल जाएगी।

 फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने शेयर किए नेशनल पार्कों की खूबसूरत तस्वीरें

 

Follow Us on Google News: Stackumbrella Hindi 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp