Top News

CJI ललित का कार्यकाल का पहला दिन, पहले ही दिन 900 याचिकाओं को किया सूचीबद्ध

First Day Of CJI:  जस्टिस यूयू ललित का सोमवार को पहला वर्किंग डे रहा जिसमें उन्होंने 15 बेंचों के साथ 900 मामलों की सुनवाई सौंपी है। जिसमें एक बेंच 60 केस सुनेगी और एक केस को 4 मिनट में सुलझाएगी। इस तरह कुल 900 मामलों की सुनवाई की जाएंगी। उन्होंने आते ही सबसे पहले सुनवाई को लेकर सुधार किया है।

मामलों की सुनवाई को लेकर किया सुधार

आपको बता दे की उदय उमेश ललित का बतौर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का आज पहला वर्किंग डे था जिसमें उन्होंने आते ही सुनवाई को लेकर सुधार किया है। जिसमें नए नियम के तहत रेग्यूलर केसों को पहले सुना जाएंगा और मिसलेनियस यानि विविध केसों को बाद में सुना जाएंगा।

केस की सुनवाई का समय 10.30 से लेकर दोपहर के 1 बजे तक का रहा गया है।

यह सुधार 30 अगस्त से ही शुरु हो जाएंगे। 

पहले नियम था की मिसलेनियस केस पहले सुने जाते थे और लंच के बाद रेग्यूलर केसों को सुना जाता था ऐसे में रेग्यूलर केसों की सुनवाई अधूरी रह जाती थी या छूट जाती थी।

Follow Us on Google News: Stackumbrella Hindi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp