HomeTop NewsAteek Aehmad के हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस लगी है...

Ateek Aehmad के हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस लगी है उसकी बेगम की तलाश में

बता दे कि Ateek Aehmad जो की प्रयागराज का गुंडा था उसकी हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी बेगम की तलाश में जुटी हुई है | अतीक एहमद की बेगम पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50000 का इनाम रखा है | Ateek Aehmad की फरार चल रही बेगम को तलाशने के लिए पुलिस जुटी हुई है पुलिस के पास अब तक उसकी बेगम की बुरखे वाली फोटो थी पर अब पुलिस के हाथ अब बिना बुरखे वाली फोटो लग गयी है |

Shaista Praveen के खिलाफ दर्ज है कई केश

Ateek Aehmad
Credit: Google

बता दे कि उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल के दिन उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक एहमद के साथ उसकी बेगम शाइस्ता परवीन को भी दोषी माना गया था |  बता दे कि पति और बेटे के जेल जाने के बाद शाइस्ता ने गैंग संभाला था उसके बाद इसने कई अपराध किये |

क्या है Shaista Praveen की कहानी

प्रयागराज की दमापुर की शाइस्ता जिसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल थे उसने आखिर कैसे अपराध के छेत्र में कदम रखा ? शाइस्ता परवीन स्नातक की पढ़ाई के बाद 1996 में शाईस्ता के पिता अतीक के घर में रिश्ता लेककर गए थे जिसके बाद अतीक ने भी इस रिश्ते को मंजूर कर लिया था | इसके बाद शाइस्ता ने अतीक और उसके बेटे के जेल जाने के बाद गैंग को अपने हाथ में ले लिया और अपराधिक छेत्र में प्रवेश कर गयी |

शाइस्ता के तलाश में पुलिस को लगी एक और कामयाबी

Ateek Aehmad
Credit: Google

बता दे की शाइस्ता का एक भी तस्वीर पुलिस के हाथ में नही था पर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी शाइस्ता परवीन की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है | पुलिस ने वो फोटो जारी करते हुए बोला है की ये फोटो एक शादी की है जिसमे शाइस्ता की खाना खाते हुए फोटो है |

माफिया Shaista Praveen का वीडियो आया सामने

माफिया शाइस्ता परवीन की तलाश के दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमे शाइस्ता परवीन किसी पार्टी में नजर आ रही है |

असद और वकील के बीच का चाट हुआ वायरल

Ateek Aehmad
Credit: Google

24 को हुई उमेश पाल हत्याकांड में असद और वकील खान सौलत हनीफ के बीच का चाट हुआ वायरल जिसमे कि उमेश पाल की तस्वीर नजर आ रही है | माफिया अतीक के वकील ने अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की फोटो भेजी थी |

अतीक एहमद के गुर्गों के 800 नंबर अचानक बंद हुए

इस बीच जांच में जुटी पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है अतीक के गुर्गों के 800 नंबर अचानक बंद हो गए पुलिस उन नंबरों के जांच में जुटी है |

RELATED ARTICLES

Most Popular