Uttar Pradesh

Asad ahmad funeral: अतीक के बेटे असद और गुलाम को किया गया सुपुर्द ए खाक, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा!!

Asad ahmad funeral

Asad ahmad funeral: आज अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम की लाश को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। असद की लाश को प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। वहीं, मेहंदौरी में बने कब्रिस्तान में शूटर गुलाम हसन को सुपुर्द ए खाक किया गया।

अतीक के मोहल्ले में सन्नाटा

अतीक के मोहल्ले चकिया कसारी मसारी में इस वक्त सन्नाटा पसरा हुआ है। हमेशा भीड़ से शोर और मजमें में रहने वाली इन गलियों की सारी दुकानें बंद हैं। बड़ी तादात में पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स, महिला पुलिस और महिला पैरामिलिट्री फोर्स ही नजर आ रही है।

गुलाम के परिजन शामिल

गुलाम के अंतिम संस्कार में गुलाम की बीबी और उसके पिता शामिल हुईं। हालांकि परिवार के किसी भी अन्य परिजनों ने जनाजे में हिस्सा नहीं लिया। (Asad ahmad funeral)

करीबी रिश्तेदार जनाजे में शामिल

बेटे अतीक के जनाजे में माफिया अतीक शामिल नहीं हो सका। उसके परिवार से कोई भी सदस्य शामिल नहीं हो पाया है। असद के नाना, मौसा और बुआ शामिल हुई हैं। कई करीबी रिश्तेदार जनाजे में शामिल हुए हैं।

Asad ahmad funeral

असद के नाना ने असद के दफनाए जाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। बता दें कि कब्रिस्तान के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। ड्रोन से भी निगरानी की गई, शव को पैतृक आवास पर ले जाने की परमिशन नहीं दी गई। पूरा कब्रिस्तान छावनी में तब्दील हो गया था। (Asad ahmad funeral)

योगी ने किया ऐलान

माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर योगी आदित्यनाथ का समर्थन करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि अगर यूपी के सीएम माफिया राज खत्म करना चाहते हैं, तो जाति और धर्म का कोई सवाल नहीं होना चाहिए। (Asad ahmad funeral)

Asad ahmad funeral

उन्होंने कहा कि अपराधियों और आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है। राउत ने कहा कि जिन लोगों को पुलिस कार्रवाई पर शक है, वो अपनी मांग को पूरा करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

राउत ने कहा कि यूपी में योगी ने कहा है कि माफिया राज खत्म करेंगे। अगर ऐसा है तो जाति और धर्म का कोई सवाल नहीं होना चाहिए। (Asad ahmad funeral)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp