Top News

अतीक अहमद: आज माफिया अतीक और भाई अशरफ की कोर्ट में पेशी, पुलिस ने मांगी 14 दिन की रिमांड

Atique Ahmed

Atique Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड मामले में दोबारा अतीक अहमद को मंगवार को साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। राजस्थान और एमपी के रास्ते लाया गया उत्तरप्रदेश।

आज यानि 13 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में पेशी है। उमेश पाल हत्याकांड में उत्तरप्रदेश पुलिस ने कोर्ट से अतीक की 14 दिन की रिमान्ड की मांग की है।

Atique Ahmed

Credit: google

इस बीच जब मीडिया ने अतीक से सवाल पूछा, तो Atique Ahmed ने कहा कि मैं और मेरा परिवार बेकसूर है। मीडिया के दोबारा पूछे जाने पर कि उमेश पाल हत्याकांड में अपको दोषी बताया गया, कहा जा रहा है कि आपने जेल से ही उमेशपाल के अपहरण की साजिश रची.

Atique Ahmed: मीडिया के इस सवाल पर अतीक ने क​हा मैं जेल में था और जेल के अंदर से मै ऐसा कैसे कर सकता हूं? मुझे फसाया जा रहा ​हैं। अतीक ने अपने बेटे और पत्नी को बेकसूर बताया, साथ ही कहा उसे नही पता वो लोग कहा है।

वही दूसरी तरफ Bhatinda Army Station में तैनात जवान की भी हुई मौत, एक ही दिन में 5 जवानो ने गवाई जान

छानबीन में 100 करोड़ की बेनामी संपत्तिया-

Atique Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाए गए माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर बुधवार को बड़ा खुलासा। उस पर दर्ज मनी लांड्रिंग केस की जांच में जुटी ईडी की टीम ने बसपा के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी समेत उसके 15 करीबियों के ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे।

Atique Ahmed

Credit: google

Atique Ahmed: इनमें शहर के नामचीन बिल्डर संजीव अग्रवाल, कार शोरूम मालिक दीपक भार्गव और चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के अलावा अतीक के एकाउंटेंट भी शामिल हैं।

इस दौरान एक करोड़ नकद, गहने व संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। साथ ही अबतक की छानबीन में 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है।

Atique Ahmed: सूत्रों के मुताबिक ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा, वह मनी लांड्रिंग मामले में रडार पर हैं। अतीक पर दर्ज मामले की जांच में माफिया व उसके खास गुर्गों के बीच लेनदेन के साक्ष्य ईडी को मिले हैं। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई।

अतीक ने कहा-

Atique Ahmed

Credit: google

Atique Ahmed: अहमदाबाद से प्रयागराज लाए जाते समय अतीक ने मध्य प्रदेश के बुंदी में पत्रकारों से कहा कि मीडिया के कारण ही वह सुरक्षित है। उसने कहा कि उसका परिवार बर्बाद हो गया। उसे साबरमती जेल में परेशान किया जा रहा है। इससे पहले अतीक ने कहा था कि पुलिस उसे मारना चाहती है।

 पेेशी पर प्रयागराज लाए जाने के दौरान रास्ते में Atique Ahmed ने कहा कि वह पहले से ही मिट्टी में मिल चुका है, अब रगड़ा जा रहा है। सरकार से सिर्फ यही गुहार है कि परिवार की महिलाओं व बच्चों को न परेशान किया जाए।

लूट से बचे- बढ़ता Cyber Crime लूट लेगा जीवन भर की कमाई, अब Google से भी रहना होगा सावधान जानिए इससे बचाओ के उपाए

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp