Top News

बढ़ता Cyber Crime लूट लेगा जीवन भर की कमाई, अब Google से भी रहना होगा सावधान जानिए इससे बचाओ के उपाए

Cyber Crime

Cyber Crime In India: भारत सहित दुनियाभर में इंटरनेट का तेजी से प्रयोग हो रहा है। आज का युग डिजिटल युग है। हर यक्ति अपने किसी भी प्रकार के कार्य को ऑनलाइन संपन्न कर सकते है। लेकिन वर्तमान समय में ये ऑनलाइन किसी भी कार्य को सम्पन्न करना खतरनाक भी साबित हो सकता है।

जी हां, दिन प्रतिदिन देश दुनिया में Cyber Crime के केस बढ़ते जा रहे है। झूटी वेबसाइट के झमेले में आकर लोग अपने कई संपत्ति से हाथ धो बैठे है। इस तेजी से फेल रहे साइबर क्राइम के साथ ही हम बता दे की आज कल Google में सर्च करना भी खतरनाक है।

Cyber Crime

credit: google

यदि आप गूगल से किसी तरह की कोई जानकारी सर्च कर रहे है या किसी कंपनी, दुकान और ट्रेवल एजेंसी इत्यादि का नंबर ढूंढ रहे है तो Google भी आपको गलत जानकारी दे सकता है। जी हां, गूगल में कई फेक वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको अपने जाल में फसा सकती है। इस तरह के Cyber Crime से बचने के इस खबर को अंत तक पढ़े।

क्या होता है Cyber Crime

Cyber Crime एक ऑनलाइन तरीके से लोगो को लूटने का तरीका है इसमें कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क के माध्यम से ठगी की जाती है। ये एक ऑनलाइन क्रिमिनल एक्टिविटी है। इसके अंतर्गत डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे अपराध आते है।

Cyber Crime

credit: google

इसके अलावा अपराधी लोगो की प्राइवेसी और उनके पैसो को लूट लेते है। ये काफी खतरनाक अपराध है। इसमें कई लोग अपनी संपत्ति से हाथ धो बैठे है। आज कल ये काफी तेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन कई तरह के साइबर क्राइम की केस सामने आते है। जानिए साइबर से जुड़ी तमाम जानकारी और कैसे इससे बचा जा सकता है।

Cyber Crime के प्रकार

Cyber Crime

credit: google

  1. हैकिंग – हैकिंग में हम बिना ऑनर की अनुमति के उसके डेटा के साथ छेड़छाड़ करते है। ये एक अपराध है। इसमें लोगो की कई गोपनीय जानकारी का पता चल जाता है। ये एक प्रमुख साइबर क्राइम है। जो वर्तमान समय में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
  2. ऑनलाइन ठगी – ये लोगो को लूटने की एक डिजिटल तकनीक है। इसमें आपके आपके बैंक अकाउंट का विवरण ,पिन या CVV के माध्यम से आपके कहते में रखे सारे पैसो को लूट लिया जाता है।
  3. स्पैम ईमेल – इसमें अपराधी लोगो को स्पैम ईमेल करके उन्हें लालच देते है। चीज़ो को धोखाधड़ी करके बेचने का प्रयास करते है और लोगो को अपने जाल में फसते है।
  4. फिशिंग – इसमें अपराधी किसी विश्वसनीय वेबसाइट या कंपनी के नाम पर लोगो से उनकी गोपनीय जानकारी, बैंक अकाउंट की डीटेल्स इत्यादि मागंते है और लोगो को लूटने का काम करते है।

Cyber Crime से बचने के उपाए

Cyber Crime

credit: google

  • ऑनलाइन झूटी वेबसाइट का पता उनके URL से लगाया जा सकता है। उसमे यदि कोई ग्रामर मिस्टेक दिखाई दे तो उस वेबसाइट के झूठे होने की सम्भावना है।
  • ऐसी वेबसाइट जो बंपर डिस्काउंट ऑफर देती है या किसी भी प्रकार का कोई लालच देती है। ऐसी वेब्सीटो से सतर्क रहे। पूरी जाँच करने के बाद ही ऐसी ऑफर्स पर विश्वास करे। ये आपको लूटने की साजिश भी हो सकती है।
  • झूठी और नकली वेबसाइट में कभी भी आपको पूरी जानकरी नहीं मिलेंगी।
  • बिना कंपनी और वेबसाइट की पूरी और सही जानकारी के किसी को भी अपनी निजी जानकारी ना दे।
  • किसी थर्ड पार्टी एप्प और सॉफ्टवेयर को अपने फ़ोन में इंस्टॉल न करे।
  • अनजान वेबसाइट और अनजान लिंक पर कभी क्लिक न करे।

साइबर क्राइम को लेकर सरकार ने उठाये ये कदम

Cyber Crime

credit: google

Government Against Cybercrime हाल ही में सरकार ने बढ़ते Cyber Crime को देखते हुए नए उपाए निकले है। ये साइबर क्राइम करने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाही करेगा और लोगो का लूटा हुआ पैसा वापस लाने में सहायता करेगा।

  • दिल्‍ली पुलिस की साइबार सेल और होम मिनिस्‍ट्री ने ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए 155260 हेल्पलाइन नंबर रिलीज किया है।
  • इसमें साइबर क्राइम होने पर आप शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसके बाद 5 से 6 के अंदर आपके लुटे हुए सारे पैसे वापस आ जायेंगे। क्राइम होते ही समय पर पुलिस को सूचना दे।
  • इसके अलावा गृह मंत्रालय ने एक साइबर पोर्टल Https://Cybercrime.Gov.In/ भी तैयार किया है। फिलहाल इस वेबसाइट की पहली यूज़र दिल्ली है। जल्द ही सभी राज्य इस पोर्टल से जुड़ जायेंगे।
Cyber Crime

credit: google

  • अब तक इस प्रोजेक्‍ट द्वारा लगभग 20 लोगों 3 लाख से अधिक रूपयों को बचाया गया है। आप इसमें किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत के लिए इसमें विजिट कर सकते है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp