Top News

ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सरकार की पहल, इस नंम्‍बर पर कॉल करने से बच जाएंगे आपको पैसे

वर्तमान समय में बहुत तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, और सही जानकारी न होने की वजह से लोग इस बारे में शिकायत भी नहीं करते या पुलिस स्‍टे‍शन में शिकायत करते हैं तो इस पर प्रक्रिया होने में काफी समय खराब हो जाता है। सरकार ने इन बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए एक पहल की है। दिल्‍ली पुलिस की साइबार सेल और होम मिनिस्‍ट्री द्वारा की गई इस  पहल में एक हैल्‍पनाइन नंबर लॉन्‍च किया गया है जिस पर ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुए लोग तुरंत शिकायत कर अपने पैसे बचा सकते हैं।

आइए जानते हैं क्‍या है यह प्रक्रिया-

दिल्‍ली पुलिस की साइबार सेल और होम मिनिस्‍ट्री ने ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए 155260 हेल्पलाइन नंबर रिलीज किया है, यदि आप या आपका कोई परिचित किसी भी प्रकार के ऑनलाइन या बैंक संबंधित फ्रॉड के शिकार होते हैं तो इस नम्‍बर पर तुरंत शिकायत करने की जरूरत है। 5 से 6 मिनट के अंदर आपकी आईडी से उड़ाए गए पैसे जिस आईडी में ट्रांसफर हुए होगें। हेल्‍पलाइन उस आईडी की बैंक को एक अलर्ट मैसेज भेजेगा जिससे उस अकांउट की रकम होल्‍ड पर चली चाएगी।

यानी की जो भी खाता धारक आपके अकांउट से अपने अकाउंट में पैसे टांसफर करेगा वह उन पैसों को कभी नहीं निकाल पाएगा और कुछ दिनों के अंतराल में आपके पैसे आपको अकांउट में वापस भेज दिए जाऐगें।

साइबर पोर्टल

ऑनलाइन फ्रॉड की इन घटनाओं को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने एक साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ भी तैयार किया है, जिसे लॉन्‍च कर दिया गया है। अभी इस पोर्टल की पहली यूजर दिल्‍ली बनी है धीरे धीरे और भी स्‍टेट इस पोर्टल से जोड़ने की तैयार है। इतना ही नहीं अब इस प्रोजेक्‍ट द्वारा लगभग 20 लोगों 3 लाख से अधिक रूपयों को बचाया गया है। और बैंकिंग फ्राड ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड के लिए आप इनकी बेवसाइड विजिट कर सकते हैं। ध्‍यान रहे फ्राड होते ही जितने जल्‍दी हो सके उतने जल्‍दी कॉल करें ताकि आपको पैसों को सही सलामत बचाया जा सके।  

पोजेक्‍ट की जानकारी लोगों को अभी काफी कम है इसलिए जितना हो सके इस न्‍यूज को शेयर करें।

यह भी जरूर पढ़ें- अमेजिंग फैक्ट: शराब पीकर अक्‍सर अंग्रेजी क्‍यों बोलने लगते हैं लोग, रिसर्च में हुआ खुलासा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp