HomeTop NewsAdani: 2 हफ्ते के अंदर 60 फीसदी कम हुए अडानी एंटरप्राइजेज के...

Adani: 2 हफ्ते के अंदर 60 फीसदी कम हुए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर, विपक्ष हुआ हमलावर

बिजनेस। अडानी ग्रुप पर जांच की मांग की वजह से संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है। लोकसभा हो या राज्यसभा कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने मामले को लेकर जमकर नारेबाजी की।

दोनों सदनों के स्पीकरों ने सांसदों को बहुत समझाने का प्रयत्न किया, लेकिन कोई उचित परिणाम नहीं निकला। इस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

Adani एंटरप्राइजेज के शेयर गिरे

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में सुबह 11 बजे के करीब 5 फीसदी की कमी देखी गई ।

Adani
Credit: Google

यह शेयर्स 1500 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे। वहीं, ब्रिटिश लेंडर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मार्जिन लोन पर कोलेटरल के रूप में अदानी ग्रुप के बॉन्ड लेना बंद कर दिया है।

Also Read: Adani Group Share Price: Pre and Post-Hindenburg Report!! Adani Group Latest News…

बता दें, इससे पहले सिटीग्रुप और क्रेडिट सुइस बैंक भी ऐसा कर चुके हैं।

Adani को लेकर कांग्रेस हमलावर

अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में कांग्रेस LIC और SBI दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गई है।

संसद की दोनों सदनों में भी नेताओं ने जमकर विरोध जताया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का यूज अपने मित्रों की सहायता के लिए कर रही है।

विपक्ष ने मांग की है कि मुद्दा संसद में चर्चा का विषय है। इसके अलावा Adani ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जांच संसदीय पैनल या सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई कमेटी से होनी चाहिए।

Adani को लेकर पीएम से सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा, ग्रुप पर लगे गंभीर आरोपों पर मोदी सरकार ने चुप्पी साध ली है। यह मिलीभगत का साफ इशारा है। PM यह कहकर नहीं बच सकते कि हम अडानी के कौन हैं?

Also Read:Adani Group पर मूडीज का बदला मूड, हिंडनबर्ग खुलासे से अडानी को लगातार नुकसान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular