Top News

गणतंत्र दिवस हिंसा का मुख्‍य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, आरोपी पर था 1 लाख रूपये का ईनाम-

गणतंत्र दिवस हिंसा मामले के मुख्‍य आरोपी दीप सिद्धू को मंगलवार 9 फरवरी की सुबह गिरफ्तार किया गया है। पंजाबी अभिनेता पर आरोप है कि वह खालिस्‍तानी समर्थक हैं और दिल्‍ली हिंसा भडकाने में दीप ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने कुछ दिन पहले दीप सिद्धू और तीन अन्य आरोपियों पर लीड के लिए 1 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

यह भी जरूर पढ़ें-पंजाबी एक्‍टर दीप सिद्धू पर लगे किसानों को भड़काने के आरोप, इस वीडियो से हुआ खुलासा-

36 साल के दीप सिद्धू ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए खुद का बचाव किया था, लेकिन दिल्‍ली पुलिस हिंसा के मामले में उनकी एफआईआर दायर कर चुकी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो उसके विदेशी मित्र ने अपलोड किए थे।

गणतंत्र दिवस और लाल किला हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 44 मामले दर्ज किए हैं और इस मामले में अब तक 122 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामलों में कई किसान यूनियन नेताओं का नाम भी लिया है।

यह भी जरूर पढ़ें-किसान या देश विरोधी ? किसान आंदोलन के ये अज्ञात वीडियो जिन पर उठे आतंकवाद के सवाल-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp