Uncategorized

Xiaomi Mi 13 Ultra की 80,000 हो सकती है कीमत ,16 जीबी रैम सहित हो सकती है 512जीबी तक की स्टोरेज

Xiaomi Mi 13 Ultra

Xiaomi Mi 13 Ultra: पूर्व के समय में केवल आईफोन ही एक ऐंसी कपंनी थी, जो प्रीमियम फोन का निर्माण करती थी,,साथ ही उन सभी की कीमत भी सामान्य फोन से अधिक होती थी। लेकिन अन्य कंपनियों ने भी अब प्रीमियम फोन बनाना प्रारंभ कर दिया है। पिछले ही वर्ष 2022 में सैमसंग S20 अल्ट्रा ने बढिया सेल की थी। और अब इस प्रीमियम फोन की रेस में शाओमी ने प्रशंसको को वंछित नही रखा है। क्योंकि जल्द ही Xiaomi Mi 13 Ultra नाम का प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi India मार्केट में लॉच करने जा रही है।

शाओमी द्वारा आने वाले इस फोन में हमें 16 जीबी की रैम और 512जीबी की स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। साथ ही इस फोन के अन्य वैरियंट भी Xiaomi India द्वारा मार्केट में लॉच किये जाएगें। बेहद ही अलग डिजाइन औऱ खूबसूरत रंगो के साथ आने वाला शाओंमी का यह फोन मार्केट में तबाही मचाने वाला है। साथ ही इसके प्रशंसको को फोन की लॉचिंग का बेसव्री से इंतजार है।

शाओमी Mi 13 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स (Xiaomi Mi 13 Ultra Specifications)

Xiaomi Mi 13 Ultra

  • रैम :- शाओमी का यह फोन हमें 16 जीबी की सुपरफास्ट रैम देता है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज तक देखने को मिल जाती है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- इस फोन में हमें 4900mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसे वायरलेस भी चार्ज किया जा सकता है।
  • रियर कैमरा :- शाओमी के इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसे चारों ही कैमरे 50 मेगापिक्सल के देखने को मिलने वाला है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

Xiaomi Mi 13 Ultra के अनुमानित फीचर्स (Xiaomi Mi 13 Ultra Features)

Xiaomi Mi 13 Ultra

Credit: Google

  • शाओमी के इस आगामी फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इसमें हमें 1440 x 3200 Pixels का बेहतरीन रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • शाओमी Mi 13 अल्ट्रा में हमें फास्ट 5G नेटवर्क का स्पोर्ट देखने को मिलता है।
  • वहीं इस फोन में हमें एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 के अपडेट के साथ आने वाला है।
  • 90 वॉट के चार्जिंग के साथ यह फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, औऱ इसी के साथ यह 50 वॉट की वायरलेस चार्जिग को भी सपोर्ट करता है।
  • साथ ही इस फोन के कैमरे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि वह कम लाइट में भी बेहद शानदार तस्वीरें औऱ वीडियो लेता है।
  • साथ ही ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है।
  • इस फोन में हमें वाइट सेरेमिक और ब्लैक लैदर यह दो रंग देखने को मिल सकते है।

Xiaomi Mi 13 Ultra की कीमत (Xiaomi Mi 13 Ultra Price)

Xiaomi Mi 13 Ultra

इस फोन में हमें अलग अलग वैरियंट देखने को मिलने वाले है। इस फोन में हमें 12 जीबी रैम औऱ 16 जीबी की रैम देखने को मिलने वाली है। साथ ही इस फोन में हमें 128 जीबी, 256जीबी और टॉप मॉडल में 512 जीबी की तक स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो 12/256 जीबी वाले वैरियंट की कीमत 78,990 होने जा रही है। बाकी वैरियंट की कीमत पर प्रायः अधिकारिक तौर पर खुलासा नही किया गया है। साथ ही Xiaomi Mi 13 Ultra की लॉचिंग 18 अप्रैल तक होने की संभावना है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp